ओटमील केक रेसिपी : घर में ऐसे बनाएं सेहत से भरपूर ''ओटमील केक''
चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी, पाइनएप्पल केक का नाम सुनते ही बच्चे हों या बड़े सभी के मुंह में पानी आ जाता है। लेकिन रोजाना केक खाने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको सेहत और स्वाद का ख्याल रखने वाले केक की रेसिपी यानि ओटमील केक रेसिपी (Oatmeal Cake Recipe) के बारे में बता रहे हैं। इसे घर में बड़ी ही आसानी से बनाया जा सकता है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 8 March 2019 4:55 PM GMT
Oatmeal Cake Recipe : चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी, पाइनएप्पल केक का नाम सुनते ही बच्चे हों या बड़े सभी के मुंह में पानी आ जाता है। लेकिन रोजाना केक खाने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको सेहत और स्वाद का ख्याल रखने वाले केक की रेसिपी यानि ओटमील केक रेसिपी (Oatmeal Cake Recipe) के बारे में बता रहे हैं। इसे घर में बड़ी ही आसानी से बनाया जा सकता है।
ओटमील केक रेसिपी सामग्री (Oatmeal cake Recipe Ingredients)
ओटमील केक रेसिपी विधि (Oatmeal cake Recipe Process)
1. ओटमील केक रेसिपी (Oatmeal cake Recipe) बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर काजू, बादाम और अंजीर को दूध के साथ मिलाकर पीस लें।
2. इसके बाद एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा, ओट्स, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर मिक्स कर लें।
3. अब आटे और ओट्स के मिश्रण में तेल और वनिला एसेंस डालकर फेंटते हुए मिक्स कर लें।
4. इसके बाद ओवन में 180 डिग्री पर 15-20 मिनट के लिए प्रीहीट कर लें।

5. अब एक बेकिंग ट्रे को तेल लगाकर ग्रीस कर लें और उसमें केक का मिश्रण डालकर सेट कर लें।
6. इसके बाद बेकिंग ट्रे को प्रीहीट ओवन में 180 डिग्री पर 10-15 मिनट के लिए बेक करने के लिए रख दें।
7. 15 मिनट बाद केक को ओवन से निकालें और कुछ देर ठंडा होने दें।
8. अब तैयार ओटमील केक (Oatmeal cake) को मनचाहे आकार में काटें और तुंरत ही सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story