ये लक्षण बता देते हैं कि आपकी डिलीवरी नॉर्मल होगी या सिजेरियन
आज कल महिलाएं सिजेरियन डिलीवरी से ही बच्चे को जन्म देना एक बेहतर ऑप्शन समझती हैं। स्त्री रोग विशेषज्ञों की मानें तो महिलाओं के लिए नॉर्मल डिलीवरी ही बेस्ट मानी जाती है।

ये लक्षण बता देते हैं कि आपकी डिलीवरी नॉर्मल होगी या सिजेरियन
Normal and Cesarean Delivery Signs and Symptoms: आज कल महिलाएं सिजेरियन डिलीवरी से ही बच्चे को जन्म देना एक बेहतर ऑप्शन समझती हैं। स्त्री रोग विशेषज्ञों की मानें तो महिलाओं के लिए नॉर्मल डिलीवरी ही बेस्ट मानी जाती है। मगर कई बार ऐसी समस्याएं बन जाती है कि डॉक्टर्स को डिलीवरी के लिए ऑपरेशन का ही सहारा लेना पड़ता है। क्या आप जानती हैं कि डिलीवरी (Delivery) से कुछ हफ्तों पहले ऐसे लक्षण नजर आने लगते हैं कि जिससे पता चल जाता है कि डिलीवरी नॉर्मल होगी या सिजेरियन।
क्या होती है नॉर्मल डिलीवरी (What is Normal Delivery)
महिलाएं जब वजाइना से ही शिशु को जन्म देती है और इसके लिए किसी सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ती है तो इसे नॉर्मल डिलीवरी कहा जाता है। इस डिलीवरी में महिलाओं रिकवर होने में कम समय लगता है।
नॉर्मल डिलीवरी के लक्षण : सभी महिलाओं में डिलीवरी के लक्षण एक जैसे नहीं होते हैं। डिलीवरी से चार सप्ताह पहले कुछ ऐसे लक्षण दिखने लगते हैं जो नॉर्मल डिलीवरी का संकेत देते हैं।
-शिशु के सिर से वजाइना पर ज्यादा दबाव आना, बार-बार यूरिन के लिए जाना।
-पीठ के निचले हिस्से के जोड़ों और मांसपेशियों में ज्यादा खिंचाव महसून आना।
-पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन और दर्द महसूस होना।
-शिशु के पेल्विक हिस्से में आ जाने की वजह से उसकी मूवमेंट में कमी आना।
क्या होती है सिजेरियन डिलीवरी (What is Cesarean Delivery)
जब महिलाएं नॉर्मल डिलीवरी से बच्चे को जन्म नहीं दे पाती है तो सर्जरी की सहायता से बच्चे को मां के पेट से बाहर निकाला जाता है। इसलिए आपको समय-समय पर स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए और जांच कराते रहना चाहिए। ताकि आप और आपका होने वाला बच्चा सुरक्षित और हेल्दी रहें।