स्पेशल ड्रेपिंग स्टाइल साड़ी और लेयर्ड अनारकली से करवा चौथ पर अपनाएं एथनिक और फैशनेवल अंदाज
आप जरूर चाहेंगी कि करवा चौथ पर आपका ड्रेसअप लुक दूसरों से जुदा और खास हो। इसके लिए अपने साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल और ड्रेसेस टीमअप करने के तरीके में बदलाव लाएं। जानिए, करवा चौथ ड्रेसअप लुक को कैसे खास बनाएं।

आप जरूर चाहेंगी कि करवा चौथ पर आपका ड्रेसअप लुक दूसरों से जुदा और खास हो। इसके लिए अपने साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल और ड्रेसेस टीमअप करने के तरीके में बदलाव लाएं। जानिए, करवा चौथ ड्रेसअप लुक को कैसे खास बनाएं।
हर बार आप अपने करवा चौथ ड्रेसअप लुक को परफेक्ट बनाने के लिए पूरा ध्यान रखती हैं। कई दिन पहले से ही परफेक्ट ड्रेस की प्लानिंग करने लगती हैं, लेकिन अकसर इतना कुछ करने के बाद भी मनचाहा लुक नहीं मिल पाता है। ऐसा इस बार ना हो इसके लिए आप ट्रेंड में मौजूद ड्रेसेस को अपने लिए चुन सकती हैं।
यह भी पढ़ें : कर्ली हेयर की समस्या से हैं परेशान, तो इन खास टिप्स से रखें ध्यान
करवा चौथ के स्टाइलिश लुक के टिप्स :
1.साड़ी विद स्टाइलिश ब्लाउज
करवा चौथ के मौके पर साड़ी पहनना हमेशा ही एक बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है। साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आजकल कोल्ड शोल्डर ब्लाउज भी काफी चलन में हैं, चाहें तो इन्हें भी साड़ी के साथ पहना जा सकता है।
इस ओकेजन पर ब्रांड बॉर्डर, हैंगिंग्स, पर्ल, स्टोन सीक्वेंस साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। इन दिनों नेट की लाल रंग की साड़ी, ब्रॉड बॉर्डर के साथ फैशन में बनी हुई है। कुछ महिलाओं को हैवी ज्वेलरी जैसे चूड़ा या ढेर सारी चूड़ियां पहनना पसंद नहीं होता है।
ऐसे में चूड़ीदार स्लीव्स वाले ब्लाउजेज अच्छा ऑप्शन हैं। जिन महिलाओं की नई-नई शादी हुई है और उनका यह पहला करवा चौथ है, वे लहंगा साड़ी ट्राई कर सकती हैं।
2. ड्रेपिंग
साड़ी की ड्रेपिंग स्टाइल भी लुक को निखारने में एक अहम रोल निभाती है। जरूरी नहीं है कि आप सिंपल स्टाइल में ही साड़ी पहनें। आप गुजराती या बंगाली स्टाइल में भी साड़ी पहन सकती हैं। इसके अलावा आप फ्रंट पल्ला साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं।
आजकल साड़ी में बॉर्डर पर नेट का रफल्स लुक ट्रेंड में है। इसे भी आप फ्रंट साइड से कैरी करें। साड़ी जैसे इंडियन वियर में मॉडर्न टच देने के लिए केप या लॉन्ग श्रग भी कैरी किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : फैशनेवल और ट्रेंडी प्लाजो के कॉलेज और पार्टी लुक से बनाएं सबको दीवाना
3.सूट-सलवार
साड़ी के अलावा करवा चौथ पर सूट-सलवार को काफी पसंद किया जाता है। आप लेयर्ड अनारकली सूट पहन सकती हैं या फिर नेट वर्क वाले सूट-सलवार भी कैरी कर सकती हैं।
बॉटम पर दबका वर्क या नेक पर हैंड एंब्रॉयडरी वाली कुर्ती भी करवा चौथ के लिए सेलेक्ट कर सकती हैं। अगर आप लाइट सूट का सेलेक्शन कर रही हैं तो अपने दुपट्टे का लुक हैवी रखिए, इससे आपको फेस्टिव लुक मिलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Karwa Chauth 2018 Dressing Tips in Hindi Karwa Chauth Drees up Saree Draping Style Saree Draping Tips In hindi karwa chauth dress ideas chiffon sarees Karwa chauth Karwa chauth special punjabi suit Red Saree Karwa Chauth करवा चौथ 2018 साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल हिंदी ड्रेंसिंग टिप्स करवा चौथ ड्रेसअप करवा चौथ 2018 हिंदी में ड्रेसिंग टिप