Winter Dry Skin: सर्दी में गाल फटने लगे हैं और स्किन हो गई है ड्राई? इन 5 घरेलू नुस्खों से दूर होगी परेशानी

सर्दी में ड्राई स्किन को हेल्दी रखने के टिप्स।
Winter Dry Skin: सर्दियों का मौसम आते ही सबसे पहले असर हमारी त्वचा पर दिखने लगता है। ठंडी हवा, कम नमी और गर्म पानी से नहाने की आदत के कारण गालों का फटना, खिंचाव और रूखापन आम समस्या बन जाती है। कई बार स्किन इतनी ड्राई हो जाती है कि जलन और लालपन भी महसूस होने लगता है।
अगर आप भी महंगे क्रीम और लोशन लगाने के बावजूद राहत महसूस नहीं कर पा रहे हैं, तो अब घबराने की जरूरत नहीं। घर में मौजूद कुछ आसान और प्राकृतिक चीजों से आप सर्दियों में ड्राई स्किन और फटे गालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
5 स्किन केयर टिप्स आज़माएं
शहद और दूध का इस्तेमाल: शहद नेचुरल मॉइश्चराइज़र होता है, जो त्वचा को गहराई से पोषण देता है। इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर गालों पर लगाएं और 15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें। यह नुस्खा रूखेपन को कम करने और त्वचा को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है।
नारियल तेल से करें मालिश: नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड्स स्किन को अंदर से मॉइस्चर देते हैं। रात को सोने से पहले हल्के हाथों से गालों पर नारियल तेल की मालिश करें। नियमित इस्तेमाल से त्वचा फटना बंद हो जाती है और नेचुरल ग्लो भी लौट आता है।
एलोवेरा जेल का प्रयोग: एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक और नमी दोनों देता है। फ्रेश एलोवेरा जेल को सीधे गालों पर लगाएं और रातभर लगा रहने दें। यह जलन, खुजली और ड्राईनेस को कम करने में बेहद असरदार है।
मलाई और हल्दी का पैक: दूध की मलाई में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर गालों पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरे को हल्के हाथों से धो लें। यह पैक त्वचा को पोषण देता है और फटे गालों को भरने में मदद करता है। सप्ताह में 2 बार इसका इस्तेमाल फायदेमंद रहता है।
ओट्स और दही का स्क्रब: ड्राई स्किन पर डेड स्किन जमा होने से फटने की समस्या बढ़ जाती है। इसके लिए ओट्स को पीसकर दही में मिलाएं और हल्के हाथों से गालों पर मसाज करें। इससे त्वचा साफ होती है और नमी भी बनी रहती है।
सर्दियों में स्किन के लिए जरूरी टिप्स
सर्दियों में ज्यादा गर्म पानी से चेहरा न धोएं, पर्याप्त पानी पिएं और बाहर निकलते समय चेहरे को ढककर रखें। साथ ही, दिन में कम से कम दो बार मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल जरूर करें।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)
