Saree Storage Ideas: वार्डरोब की महंगी साड़ियां सालों-साल रहेंगी नई जैसी, ये स्मार्ट केयर टिप्स अपनाएं

साड़ी को लंबे वक्त तक सुरक्षित रखने के टिप्स।
Saree Storage Ideas: महंगी साड़ियां सिर्फ कपड़े नहीं होतीं, बल्कि उनसे जुड़ी यादें, परंपरा और स्टाइल का खास हिस्सा होती हैं। बनारसी, कांजीवरम, सिल्क या डिजाइनर साड़ियां अगर सही तरीके से न रखी जाएं, तो उनका रंग, चमक और कपड़ा जल्दी खराब हो सकता है। साड़ियां पहनने का शौक रखने के साथ उन्हें सही तरीके से सुरक्षित रखना भी जरूरी है। इसमें कुछ ट्रिक्स आपकी मदद कर सकते हैं।
अक्सर लोग साड़ियों को अलमारी में रखकर निश्चिंत हो जाते हैं, लेकिन नमी, कीड़े और गलत स्टोरेज उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। कुछ आसान लेकिन सही तरीकों से देखभाल कर आप अपनी महंगी साड़ियों को सालों-साल सुरक्षित और नई जैसी बनाए रख सकते हैं।
साड़ियों की देखभाल के 6 टिप्स
कॉटन/मलमल के कपड़े में रखें: साड़ियों को कॉटन या मलमल के कपड़े में लपेटकर रखने से हवा का सही प्रवाह बना रहता है। इससे सिल्क और हैंडलूम साड़ियों के धागे कमजोर नहीं पड़ते और कपड़ा लंबे समय तक मजबूत बना रहता है।
समय-समय पर पलटें: महंगी साड़ियों को सीधी धूप और तेज रोशनी से दूर रखने से उनका रंग फीका नहीं पड़ता। समय-समय पर साड़ी को पलटते रहने से फोल्ड लाइंस पर रंग जमने की समस्या भी नहीं होती।
नीम की सूखी पत्तियां रखें: वार्डरोब में नमी होने से साड़ियों पर फंगस लग सकता है। नीम की सूखी पत्तियां या सिलिका जेल रखने से नमी कंट्रोल होती है और साड़ियों में अजीब गंध या दाग नहीं पड़ते।
नेफ्थलीन की गोलियां इस्तेमाल करें: महंगी साड़ियों को कीड़ों से बचाने के लिए नेफ्थलीन बॉल्स की बजाय नीम, लौंग या कपूर का इस्तेमाल करें। इससे कपड़े सुरक्षित रहते हैं और तेज केमिकल स्मेल भी नहीं आती।
ज़री वाली साड़ियां फोल्ड कर रखें: भारी ज़री और कढ़ाई वाली साड़ियों को टांगकर रखने की बजाय फोल्ड करके रखना बेहतर होता है। इससे ज़री पर खिंचाव नहीं पड़ता और डिजाइन लंबे समय तक वैसी ही बनी रहती है।
साल में एक-दो बार हवा में रखें: साल में एक-दो बार साड़ियों को बाहर निकालकर हवा लगवाने से उनमें ताजगी बनी रहती है। इससे जब भी साड़ी पहनें, वह फ्रेश, सॉफ्ट और नई जैसी महसूस होती है।
महंगी साड़ियों की केयर के लिए जरूरी टिप्स
- प्लास्टिक कवर में साड़ी न रखें
- हर 3-4 महीने में साड़ी की फोल्ड बदलें
- पहनने के बाद साड़ी को सीधे अलमारी में न रखें
- ड्राई क्लीन के बाद पूरी तरह सूखने दें
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
