Water Bottle: पानी की बोतल से आ रही है बदबू? ये आसान क्लीनिंग टिप्स देंगे तुरंत राहत

पानी की बोतल की सफाई के तरीके।
Water Bottle Cleaning Tips: आपकी पानी की बोतल से अगर अजीब या खराब स्मैल आने लगी है, तो इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। रोजाना इस्तेमाल होने वाली बोतल में नमी, बैक्टीरिया और फंगस पनपने लगते हैं, जिससे बदबू के साथ-साथ सेहत पर भी असर पड़ सकता है। खासतौर पर प्लास्टिक और स्टील की बोतलों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है।
अक्सर हम बोतल को सिर्फ पानी से धोकर दोबारा इस्तेमाल करने लगते हैं, लेकिन इससे बदबू की असली वजह खत्म नहीं होती। सही तरीके से और नियमित क्लीनिंग न की जाए, तो बोतल बैक्टीरिया का घर बन सकती है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान और घरेलू तरीके, जिनसे बोतल की बदबू मिनटों में दूर हो जाएगी।
पानी की बोतल क्लीन करने के तरीके
बेकिंग सोडा से करें डीप क्लीनिंग: बेकिंग सोडा नेचुरल डियोडोराइजर की तरह काम करता है। एक चम्मच बेकिंग सोडा बोतल में डालें, ऊपर से गुनगुना पानी भरें और ढक्कन बंद करके अच्छे से हिला लें। 30 मिनट बाद बोतल को साफ पानी से धो लें। बदबू काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
सिरका और पानी का इस्तेमाल: सफेद सिरका बैक्टीरिया को खत्म करने में बेहद असरदार है। बोतल में आधा सिरका और आधा पानी डालकर 15–20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ब्रश से हल्का रगड़कर धो लें। यह तरीका खासतौर पर स्टील की बोतलों के लिए कारगर है।
नींबू और नमक का जादू: नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड बदबू और दाग दोनों को हटाने में मदद करता है। बोतल में नींबू का रस और एक चम्मच नमक डालें, फिर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। बाद में अच्छी तरह धोकर सुखा लें।
चावल से अंदरूनी सफाई: अगर बोतल का मुंह छोटा है और ब्रश अंदर नहीं जा पा रहा, तो कच्चे चावल काम आएंगे। बोतल में थोड़ा चावल, साबुन और पानी डालकर जोर से हिलाएं। इससे अंदर जमी गंदगी साफ हो जाती है।
धूप में सुखाना न भूलें: क्लीनिंग के बाद बोतल को धूप में अच्छी तरह सुखाना बेहद जरूरी है। धूप में रखने से नमी खत्म होती है और बैक्टीरिया दोबारा पनपने से रुकते हैं।
कब बदलनी चाहिए पानी की बोतल
अगर बार-बार सफाई के बाद भी बदबू आ रही है, बोतल में दरारें पड़ गई हैं या प्लास्टिक की परत खराब हो चुकी है, तो बोतल बदल देना ही बेहतर होता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
