Cockroach Remedies: किचन में नजर आ रहे हैं कॉकरोच? 5 घरेलू तरीके आज़माएं, एक भी नहीं दिखेगा

cockroach home remedies
X

कॉकरोच भगाने के तरीके।

Cockroach Remedies: किचन में या बाथरूम में अक्सर कॉकरोच हो जाते हैं। इनसे छुटकारा पाने में कुछ घरेलू उपाय असरदार हो सकते हैं।

Cockroach Remedies: किचन में कॉकरोच दिख जाए टेंशन में आना लाजिमी है। कॉकरोच न सिर्फ गंदगी फैलाते हैं, बल्कि खाने में बैक्टीरिया भी पहुंचा सकते हैं। रात के समय लाइट ऑन करते ही कॉर्नर से भागते कॉकरोच किसी को भी परेशान कर देते हैं। मार्केट में मिलने वाले केमिकल स्प्रे कुछ समय राहत तो देते हैं, लेकिन उनकी बदबू और हानिकारक तत्व कई बार परिवार, खासकर बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं।

ऐसे में घरेलू और प्राकृतिक नुस्खे सबसे बेहतर विकल्प साबित होते हैं। ये कॉकरोच को बिना नुकसान पहुंचाए, उनकी एंट्री रोकते हैं और किचन को साफ-सुथरा रखते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 आसान और असरदार घरेलू तरीके।

कॉकरोच भगाने के 5 घरेलू उपाय

बेकिंग सोडा और शक्कर का मिश्रण: एक चम्मच बेकिंग सोडा में एक चम्मच शक्कर मिलाएं और किचन के उन कोनों में रखें जहां कॉकरोच ज्यादा दिखते हैं। शक्कर उन्हें आकर्षित करती है और बेकिंग सोडा उनका प्रवेश रोकता है। यह सबसे प्रभावी घरेलू उपायों में से एक माना जाता है।

तेज पत्ता कॉकरोच भगाने में कारगर: कॉकरोच तेज पत्ते की गंध से दूर रहते हैं। किचन की अलमारियों, दराजों और गैस स्टोव के नीचे कुछ तेज पत्ते रख दें। यह पूरी तरह नैचुरल तरीका है, जिसमें कोई केमिकल इस्तेमाल नहीं होता।

नींबू का रस और पानी का स्प्रे: कॉकरोच नींबू की खटास और उसकी गंध से दूर रहते हैं। एक स्प्रे बोतल में थोड़ा नींबू का रस और पानी मिलाकर उन जगहों पर स्प्रे करें, जहाँ कॉकरोच ज्यादा आते हैं। इससे किचन भी फ्रेश महकता है।

लहसुन, प्याज और लाल मिर्च का मिश्रण: इन तीनों की तीखी गंध कॉकरोच को दूर करती है। लहसुन, प्याज और लाल मिर्च को पानी में मिलाकर स्प्रे तैयार करें और सिंक, ड्रेन और कोनों में इस्तेमाल करें। यह तरीका खासकर सीलन वाले एरिया में बहुत असरदार है।

सफेद सिरका और डिश सोप का घोल: किचन स्लैब और फर्श को सिरका और डिश सोप मिले पानी से साफ करें। सिरका कॉकरोच की गंध पहचानने की क्षमता खराब कर देता है, जिससे वे उसी जगह वापस नहीं आते।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story