गर्मियों की न करें शिकायत, जानिए कैसे करें फुल एंजॉय
chhama sharmaCreated On: 19 May 2015 12:00 AM GMT

सबके साथ लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकते हैं। सुबह की सैर को निकलें। चिड़ियों के मधुर गान सुनें। कोयल की कूक को पहचानने की कोशिश करें। इन पंछियों के तरह-तरह के रंग-बिरंगे पंख रास्ते में पेड़ों के नीचे पड़े रहते हैं। एक पंख जैसे समूचे पक्षी की पहचान करा देता है। इसी प्रकार किस पेड़ का पत्ता कौन सा है, उसकी खुशबू कैसी है, आकार क्या है, क्या आपके घर के आस-पास वैसा कोई पेड़ है, सोचें।
Next Story