Skincare Products: चेहरे की चमक के पीछे छिपा कैंसर का खतरा! ब्यूटी प्रोडक्ट्स की सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान

Skincare Products: चेहरे की चमक के पीछे छिपा कैंसर का खतरा! ब्यूटी प्रोडक्ट्स की सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान
X
ग्लोइंग स्किन देने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स में छिपे हानिकारक केमिकल्स आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। जानें इनकी सच्चाई और सुरक्षित विकल्प की पहचान.

Chemicals in Skincare Products: जब-जब हम चमकता चेहरा रखना चाहते हैं, तब-तब हमें सतर्क होना भी जरूरी है। क्योंकि टीवी पर आने वाले विज्ञापनों में जब कोई मॉडल "ग्लोइंग स्किन" का राज एक छोटी सी क्रीम में बताती है, तो हमें भी लगता है कि शायद यही है वो जादू जो हमें चाहिए। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में छुपे रसायन हमारी त्वचा को चमकाने के साथ-साथ हमारी सेहत को कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं? क्या आप जानते हैं कि जिन क्रीमों और लोशनों को आप अपने चेहरे पर रोजाना लगाते हैं, वो धीरे-धीरे आपके शरीर में जहर घोल सकते हैं?

बता दें, बाजार में उपलब्ध स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की चमक-दमक के पीछे एक कड़वी सच्चाई छुपी होती है और वो है हानिकारक रसायनों की मौजूदगी। आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले फेस क्रीम, सीरम, लोशन, टोनर और सनस्क्रीन में कई तरह के केमिकल्स डाले जाते हैं, जो स्किन को तुरंत खूबसूरत तो बना देते हैं, लेकिन लंबे समय में शरीर के लिए बेहद खतरनाक हो सकते हैं।

पैराबेन्स का इस्तेमाल

पैराबेन्स का इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स को ज्यादा समय तक टिकाऊ रखने के लिए किया जाता है, लेकिन यह एक एंडोक्राइन डिसरप्टर है, जो हार्मोनल असंतुलन पैदा कर सकता है। कई शोधों में पाया गया है कि, पैराबेन्स ब्रेस्ट कैंसर के मामलों से जुड़ा हो सकता है।

फॉर्मल्डिहाइड

यह एक प्रिजर्वेटिव की तरह काम करता है, लेकिन यह भी कैंसर पैदा करने वाला पदार्थ है। इसे "कार्सिनोजेनिक" यानी कैंसरजनक का रूप बताया जाता है.

फ्रेग्रेंस

जो भी प्रोडक्ट "खुशबूदार" होता है, उसमें कृत्रिम खुशबू यानी fragrance डाली जाती है. ये फ्रेग्रेंस कई बार त्वचा को संवेदनशील बना देती है और सांस की समस्याएं, सिरदर्द और एलर्जी पैदा कर सकती है.

फथैलेट्स

इनका उपयोग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को स्मूथ बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन ये रिप्रोडक्टिव हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकते हैं और पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन लेवल को प्रभावित कर सकते हैं।

एसएलएस और एसएलईएस

ये झाग बनाने वाले तत्व होते हैं जो त्वचा को ड्राय, संवेदनशील और जलनयुक्त बना सकते हैं। इनसे त्वचा की प्राकृतिक नमी खत्म हो जाती है।

आपको क्या करना चाहिए?

नेचुरल प्रोडक्ट्स की ओर रुख करें: एलोवेरा, चंदन, हल्दी, गुलाब जल जैसे प्राकृतिक विकल्प हमेशा सुरक्षित होते हैं।

लेबल पढ़ना शुरू करें: कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसके इंग्रेडिएंट्स की जांच करें।

DIY होममेड ब्यूटी रेमेडीज अपनाएं: घर पर बने फेस पैक और उबटन लंबे समय तक असरदार और बिना साइड इफेक्ट्स के होते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story