Bamboo plantation: बांस का पौधा पीला पड़ने लगा है? इन तरीकों से देखभाल करें, दोबारा होगा हरा-भरा

Bamboo plantation: घर या ऑफिस में रखा बांस का पौधा न सिर्फ खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि पॉजिटिव एनर्जी का भी प्रतीक माना जाता है। लेकिन कई बार अचानक इसकी पत्तियां या डंठल पीले पड़ने लगते हैं, जिससे पौधा मुरझाया हुआ नजर आने लगता है। यह समस्या आम जरूर है, लेकिन सही देखभाल से इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है।
अक्सर लोग समझ नहीं पाते कि बांस का पौधा पीला क्यों हो रहा है और अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे हालत और बिगड़ जाती है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बांस का पौधा फिर से हरा-भरा और हेल्दी दिखे, कुछ देखभाल के तरीकों को जरूर अपनाएं।
बांस का पौधा पीला होने के मुख्य कारण
बांस का पौधा पीला पड़ने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं। ज्यादा या कम पानी, गलत रोशनी, खराब पानी की क्वालिटी और पोषक तत्वों की कमी सबसे आम कारण माने जाते हैं। कई बार जरूरत से ज्यादा खाद डालना भी पौधे को नुकसान पहुंचा देता है।
इन तरीकों से करें बांस के पौधे की सही देखभाल
पानी की मात्रा सही रखें: अगर बांस का पौधा पानी में लगा है, तो हर 7-10 दिन में पानी जरूर बदलें। गंदा या लंबे समय तक रखा पानी जड़ों को सड़ा देता है, जिससे पत्तियां पीली हो जाती हैं। हमेशा फिल्टर्ड या 24 घंटे रखा हुआ पानी इस्तेमाल करें।
सीधी धूप से बचाएं: बांस का पौधा तेज और सीधी धूप में नहीं पनपता। इसे ऐसी जगह रखें जहां रोशनी हो लेकिन सूरज की किरणें सीधे न पड़ें। ज्यादा धूप से पत्तियां जलकर पीली हो जाती हैं।
पीली पत्तियों की छंटाई करें: जो पत्तियां या डंठल पूरी तरह पीले हो चुके हों, उन्हें साफ कैंची से काट दें। इससे पौधे की एनर्जी हेल्दी हिस्सों में जाती है और नई हरी पत्तियां आने लगती हैं।
जड़ों की जांच जरूर करें: अगर जड़ें काली, भूरी या बदबूदार लगें, तो समझ लें कि रूट रॉट की समस्या है। ऐसी जड़ों को हटाकर पौधे को साफ बर्तन में ताजे पानी के साथ रखें।
खाद सीमित मात्रा में दें: बांस को ज्यादा खाद की जरूरत नहीं होती। महीने में एक बार बहुत हल्की लिक्विड फर्टिलाइजर या खास लकी बांस फूड देना काफी है। ज्यादा खाद से पौधा और ज्यादा पीला पड़ सकता है।
मिट्टी में लगे बांस के लिए खास टिप्स
अगर आपका बांस मिट्टी में लगा है, तो ध्यान रखें कि मिट्टी की ड्रेनेज अच्छी हो। ऊपर की मिट्टी सूखने के बाद ही पानी दें। पानी जमा रहने से जड़ें खराब हो जाती हैं।
बांस को हरा-भरा रखने के लिए एक्स्ट्रा टिप्स
- हफ्ते में एक बार पत्तियों को हल्के गीले कपड़े से साफ करें
- पौधे को बहुत ठंडी या बहुत गर्म जगह पर न रखें
- अचानक जगह बदलने से बचें
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)
