Tiger Zinda Hai Box Office Collection 22 Day: सलमान खान ने तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड, जानिए कितने करोड़ कमाए
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है अपने रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। टाइगर जिंदा है ने कमाई के मामले में बजरंगी भाईजान को पीछे छोड़ दिया हैं।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है अपने रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। आपको बता दें कि सलमान की इस फिल्म ने बॉलीवुड की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
अब मजे की बात यह है सलमान खान अपनी ही फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे है। आपको बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म ने अपने रिलीज के पहले हफ्तें में ही 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
बजरंगी भाईजान का तोड़ देगी रिकॉर्ड-
फिल्म ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 11 जनवरी तक इस फिल्म भारत में 318.86 करोड़ की कमाई कर ली है और जल्द ही यह फिल्म सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के 320 करोड़ के कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ देगी।
आपको बता दें कि बत कि अभी इस पूरे कलेक्शन में 12 जनवरी की कमाई नहीं जोड़ी गई है, यदि इसे भी जोड़ दिया जाए तो 320 करोड़ रुपए क्रॉस कर जाएगी और सलमान खान अपनी ही फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
ऐसे में सलमान की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म अब 'टाइगर जिंदा है' हो जाएगी, दूसरे पायदान पर खिसक कर 'बजरंगी भाईजान' (320 करोड़) और तीसरे पर 'सुल्तान' (300 करोड़) हो जाएगी।
#TigerZindaHai biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 12, 2018
Week 1: ₹ 206.04 cr
Week 2: ₹ 85.51 cr
Week 3: ₹ 27.31 cr
Total: ₹ 318.86 cr
India biz. #TZH
BLOCKBUSTER.
विदेशो में भी कर रही हैं धुआंधार कमाई-
टाइगर जिंदा है की ओवरसीज कमाई की बात करें तो अभी तक विदेशों में इस फिल्म ने कुल 122.12 करोड़ की कमाई कर ली है। गौरतलब है कि टाइगर जिंदा है दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली सलमान की पहली फिल्म बन गई हैं। इससे पहले बजरंगी भाईजान और सुल्तान ने यह कारनामा कर दिखाया था।
#TigerZindaHai nears $ 20 million in the international markets... Overseas total after Week 3: $ 19.21 mn [₹ 122.12 cr]...
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 13, 2018
USA-Canada: $ 5.682 mn
UAE-GCC: $ 6.640 mn
UK: $ 2.219 mn
RoW: $ 4.669 mn
Few cinemas yet to report. #TZH
आपको बता दें कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है। इस फिल्म को बनाने में 150 करोड़ की लागत आई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App