थलापति विजय को देखने के लिए बेकाबू हुए फैंस: भीड़ के बीच लड़खड़ाकर गिर पड़े एक्टर; Video Viral

चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़ के बीच विजय फंस गए जिससे वह जमीन पर गिर पड़े।
Thalapathy Vijay falls Video: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार और राजनेता थलापति विजय चैन्नई एयरपोर्ट पर भारी भीड़ के बीच लड़खड़ाकर गिर गए। रविवार देर रात (28 दिसंबर) को वह मलेशिया से लौटते हुए चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे, इस दौरान फैंस की भारी भीड़ ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया।
सिक्योरिटी गार्ड्स उन्हें बचाते हुए कार की ओर लेजाते दिखे लेकिन बेकाबू भीड़ इस कदर हावी हो गई कि विजय अपनी कार में बैठने से पहले लड़खड़ाकर जमीन पर गिर गए। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
VIDEO | TVK chief Vijay stumbled and fell while trying to get into his car at the Chennai airport.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 28, 2025
A large crowd of fans gathered to welcome him as he returned from Malaysia.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/x42Kpd0AsW
एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही विजय की एक झलक पाने के लिए फैंस सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगे। अचानक बढ़ी भीड़ और अफरा-तफरी के बीच विजय का संतुलन बिगड़ा और वह गिर पड़े। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति संभाली और उन्हें सुरक्षित रूप से कार में बैठा दिया। राहत की बात यह रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई और कुछ ही पलों में हालात सामान्य हो गए।
Another lapse in common sense.
— Gulte (@GulteOfficial) December 28, 2025
Fans rushed to greet #ThalapathyVijay on his return to Chennai from Malaysia, causing a crowd surge.
Visuals show Vijay losing balance and falling amid the chaos.pic.twitter.com/5dK1EPFwNh
फैंस का फूटा गुस्सा
इस पूरे वाकये पर अब सोशल मीडिया पर फैंस की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। लोगों ने सुरक्षा इंतजाम पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा- भीड़ में बुनियादी समझ भी होनी चाहिए। हमें समग्र रूप से सुधार करने की आवश्यकता है। आप उस पर टूट पड़े बिना भी प्यार दिखा सकते हैं।
Also basic sense from the crowd
— BF18 (@Kavin19504940) December 28, 2025
Branding the entire fanbase as tharkuris is unacceptable but there are too many ppl that act like it
We need to improve in general
U can show love without jumping onto him
वहीं एक यूजर ने कहा- 'सुरक्षा व्यवस्था बेहद खराब और भीड़ को नियंत्रित करने में पूरी तरह नाकाम। पूरी तरह खराब मैनेजमेंट। थलपति के साथ ऐसा व्यवहार करना सरासर अस्वीकार्य है। शर्मनाक व्यवहार है।'
राजनीति में उतरे विजय
हाल ही में विजय ने अपने 33 साल लंबे फिल्मी करियर को अलविदा कहने का आधिकारिक ऐलान किया। उन्होंने 10 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'वेत्री' से अपने करियर की शुरुआत की थी और 1992 में 'नालैया थीरपु' से लीड एक्टर बने। साल 2024 में उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) की शुरुआत की और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने का इरादा भी जाहिर किया।
'जना नायकन' के बारे में
'जना नायकन' में थलापति विजय के साथ पूजा हेगड़े और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं, ममिता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नारायण और प्रियामणि सपोर्टिंग किरदारों में दिखाई देंगे। यह फिल्म पोंगल के मौके पर 9 जनवरी 2026 को दुनियाभर में रिलीज होगी और यही विजय की आखिरी फिल्म मानी जा रही है।
