सपना चौधरी का रक्षाबंधन वाला लुक हो रहा वायरल, गोल्डन ड्रेस में ढा रही कहर
सपना चौधरी का रक्षाबंधन वाला लुक जमकर वायरल हो रहा है। सपना चौधरी गोल्डन ड्रेस में जमकर कहर ढा रही है। ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है।

देशभर में 3 अगस्त यानी कल रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। इस दिन बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार और स्नेह से भरी राखी बांधी। रक्षाबंधन के मौके पर सभी बहनों ने अपने भाईयों संग सेल्फी क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर की। इस कड़ी में सपना चौधरी ने भी अपने भाई के साथ फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। ये फोटो सपना चौधरी के फैंस को काफी पसंद आ रही है। ये फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
फोटो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) गोल्डन कलर की कुर्ती में नजर आ रही है। इस कुर्ती में सपना चौधरी की खूबसूरती निखर कर सामने आ रही है। चेहरे पर स्माइल और रौनक सपना की इस फोटो को और शानदार बना रही है। सपना ने हेयर स्टाइल भी कुछ कम नहीं है। सपना ने बालों को आगे से कर्ली किए हुए है और बालों का पफ बनाया हुआ है। अपने भाई और रिश्तेदारों संग बैठी सपना बेहद खुश नजर आ रही है। इस फोटो पर लाइक्स सेंकड्स के साथ बढ़ते ही जा रहे है।
— Sapna Choudhary (@_sapnachoudhary) August 4, 2020
इससे पहले सपना चौधरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। ये वीडियो पिछले साल रक्षाबंधन के त्योहार का था। वीडियो में सपना चौधरी अपने भाई करण चौधरी की कलाई में राखी बांध रही है। सपना चौधरी पहले अपने भाई की आरती उतारती है। इस दौरान उनकी भाभी भी पास में बैठीं है। आरती उतारने के बाद सपना अपने भाई के तिलक करती है। इसके बाद उनके कलाई पर राखी बांधती है। राखी बांधने के बाद वो अपने भाई से रक्षा का वचन लेती है। वीडियो में सपना चौधरी ने लॉन्ग स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहना हुआ है।