इंडियन आइडल 12 की कॉन्ट्रोवर्सीज के बीच अब यह सिंगर विवादों के मैदान में, कहा- अमित को नहीं बोलनी चाहिए ऐसी बात
सोनी टीवी का फेमस सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12(Indian Idol 12) के साथ कॉन्ट्रोवर्सीज ख़त्म होने का नाम ही ले रही हैं। अब मशहूर सिंगर उदित नारायण(Udit Narayan) अपने बेटे के बचाव में मैदान में उतरे हैं। उदित नारायण ने कहा, ' जब आप शो पर आने के लिए तैयार होते है तो आपको ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए।'

इंडियन आइडल 12 की कॉन्ट्रोवर्सीज के बीच अब यह सिंगर विवादों के मैदान में
सोनी टीवी का फेमस सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12(Indian Idol 12) के साथ कॉन्ट्रोवर्सीज ख़त्म होने का नाम ही ले रही हैं। सिंगर अमित कुमार(Amit Kumar) के शो से नाराज होने पर शुरु हुआ ये विवादों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा हैं। हर दिन शो को लेकर एक नयी खबर सामने आती हैं। कभी कोई सिंगर इससे ख़फा हो जाता है तो कभी कोई सिंगर आगे आकर शो की तारीफ करता है। पिछले दिनो किशोर कुमार(Kishore Kumar) के बेटे अमित कुमार ने शो के लिए कुछ कहा था जिसके बाद शो के होस्ट आदित्य नारायण(Aditya Narayan) ने उनका मजाक उड़ाया था। जिसके बाद से इन विवादो की आग को हवा मिलती गई। अब मशहूर सिंगर उदित नारायण(Udit Narayan) अपने बेटे के बचाव में मैदान में उतरे हैं।
एक चैनल से बातचीत करते हुए उदित नारायण ने कहा कि हमेशा नए टैलेंट की आलोचना करना ठीक नहीं होता है, इससे उनमें निगेटिविटी की भावना बढ़ने का खतरा होता है। उन्होंने कहा कि आदित्य में अभी बचपना है और वह शो मे बाकि लोगो की तरह शांत नहीं बैठे। इसके साथ ही उदित नारायण का कहना यह भी था कि इस विवाद का पूरा दोष आदित्य पर नहीं मढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा, 'आदित्य में अभी भी काफी बचपना है और वह काफी इमोशनल भी है। इस विवाद में और किसी ने भी कुछ नहीं कहा और सब कुछ आदित्य के ऊपर ही आ गया। आदित्य तो केवल शो को होस्ट कर रहा है, ऐसे में उसे दोष देना ठीक नहीं है।'
अमित कुमार के बयान पर उदित नारायण ने कहा, 'मैंने अमित कुमार वाला एपिसोड देखा था और मुझे वह उसमें इंजॉय करते हुए नजर आए। जब आप शो पर आने के लिए तैयार होते है तो आपको ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए। अब मैने भी यह बात कह दी है तो आदित्य की तरह मुझे भी इन सब में खींचा जाएगा।' उदित ने आगे कहा कि वह अमित कुमार को बहुत अच्छी तरह जानते हैं और उन्हें भाई जैसा मानते हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर अमित कुमार से बात भी करेंगे। उदित ने आगे कहा कि हमें अक्सर ऐसे शोज़ में बुलाया जाता है ताकि हम नए टैलेंट को देखें और उन्हें ज्यादा चमका भी सकें, इसके लिए हमें पैसे भी दिए जाते हैं और यह सीखने- सीखाने की प्रतिक्रिया जीवन भर चलती हैं।