Anupama Spoiler 10 May: तोषू को अपने हिसाब की लंबी लिस्ट देगी अनुपमा, रास्ते में टकराएंगे यशदीप और अनुज

Anupama Spoiler 10 May
X
तोषू को अपने हिसाब की लंबी लिस्ट देगी अनुपमा, रास्ते में टकराएंगे यशदीप और अनुज
Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अब तोषू को एक लंबी लिस्ट देगी और उससे अपना हिसाब मांगेगी। वहीं रास्ते में यशदीप और अनुज टकरा जाएंगे।

Anupama Spoiler 10 May: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों एक नया ड्रामा देखा जा रहा है। वहीं उसे हर रोज अपनी जिंदगी में नई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच आपने पिछले एपिसोड में देखा होगा कि अनुपमा सुपरस्टार शेफ जीतने के बाद किंजल के घर आती है। तब तोषू उससे उसके रहने-खाने का उससे हिसाब मांगता है और उससे कहता है मैं आप पर जितना तक पैसा खर्च किया उसे लौटा दीजिए।

तोषू को अपने हिसाब की लंबी लिस्ट देगी अनुपमा
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा वापस घर आएगी। तब तोषू उससे कहेगा कि ''आप गई तो ऐसे थी, जैसे वापस नहीं आओगी।'' इस पर अनुपमा उससे कहेगी कि ''मैंने सोचा था तुझे कल हिसाब दूं, लेकिन फिर सोचा आज ही दे देती दूं।'' जिसके बाद तोषू उससे कहेगा कि ''अरे आप फिर तो ब्लैंक चेक ही दे दो, मैं खुद भर लूंगा।'' वहीं फिर अनुपमा अपने बैग से एक लंबी लिस्ट निकालेगी और उससे कहेगी कि ''यह तेरा हिसाब है अब तक का तो तू पहले अपना हिसाब दे।''

आध्या और अनुपमा को डांस करता देख खुश होगा अनुज
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि अनुपमा की बात सुनकर तोषू को पसीने आने लगेगा। तब अनुपमा उससे आगे कहेगी कि ''जो पैसे मैंने जीते हैं, उसका क्या करना है वो मैं खुद डिसाइड करूंगी और कोई नहीं।'' जिसके बाद अनुपमा अनुपमा अनुज के घर जाएगी। तो देखेगी कि आध्या ड्रांस की प्रैक्टिस कर रही होगी और उसे वो डांस स्टेप्स भूल जाएगी। वहीं फिर अनुपमा अपने कमरे में डांस करेगी और उधर आध्या उसकी बीट पर अपने रूम में डांस करेगी। ये देखकर अनुज काफी खुश हो जाएगा।

रास्ते में टकराएंगे यशदीप और अनुज
टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप आगे देखेंगे कि अनुज और यशदीप की रास्ते में टक्कर हो जाएगी। इस दौरान बीजी भी वहां होंगी। तब बीजी अनुज से पूछेंगी कि ''तू शादी कब कर रहा है? मैं बोलती हूं कि जल्द शादी कर लेनी चाहिए।'' वहीं फिर यशदीप उससे कहेगा कि ''अच्छा हुआ आप जाने से पहले मिल गए। क्योंकि हम इंडिया जा रहे है वापस।''

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story