Breaking : हॉस्पिटल में एडमिट हुई दीपिका, कई दिनों से चल रही थी बीमार
दीपिका आज के दौर की टॉप एक्ट्रेस में से एक है... लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से वो अपनी सेहत पर ध्यान नहीं रख पाई और तौबत यहां तक आ गई कि डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया। जिसके चलते उनकी शूटिंग भी रुक गई है।

दीपिका बेस्ट एक्ट्रेस की टॉप लिस्ट में शामिल है। लगातार कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनके पास तमाम ऑफर लेकर जा चुके है, लेकिन दीपिका सिर्फ सिलेक्टिव कहानियों पर ही काम करती है। जिसके चलते वो अपने कामों को लेकर काफी बिजी हैं। बिजी शेड्यूल ने दीपिका को बीमारी के हवाले कर दिया है.. तौबत यहां तक आ गई है कि वो अब अस्पताल में भर्ती हो गई है। इसकी जानकारी उनके पति ने खुद दी।
दरअसल, टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ काफी वक्त से बीमार चल रही थी। जिसके बाद अब वो अस्पताल में भर्ती हो गई है। इसकी जानकारी उनके पति शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके दी। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने दिल को छू लेने वाला मैसेज में लिखा- 'बस अब जल्दी ठीक हो जाओ यार बच्चा... जल्द ठीक होने के लिए आप प्रार्थना कीजिए।'
View this post on InstagramBas ab jaldi theek ho jao yaar bachcha.. Pray for her speedy recovery🙏🏻
A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on
फोटो में शोएब ने दीपिका को गले से लगाया हुआ है। पतनी के बीमार पड़ने पर पति शोएब ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर के जरिए लोगों से दुआएं करने की अपील की है। इससे पहले भी पति शोएब ने दीपिका की फोटो शेयर की थी। जिसमें दीपिका बॉडी का टेम्प्रेचर चैक कराती हुई नजर आ रही थी।
View this post on InstagramTumhari nazron me humne dekha, Ajab si chaahat jhalak rahi hai 😍
A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on
आपको बता दें कि दीपिका 'कहां हम कहां तुम' सीरियल की शूटिंग में बिजी थी। शो वो टीवी एक्ट्रेस सोनाक्षी का किरदार निभा रही हैं। अपने बिजी शेड्यूल के चलते वो पिछले कुछ दिनों से अपने सेहत पर ध्यान नहीं दे पा रही थी और उनकी तबीयत खराब हो गई। दीपिका ने फरवरी 2018 में शोएब से शादी की थी। इनकी लव स्टोरी की शुरुआत 'ससुराल सिमर का' से हुई थी। इसके बाद उन्होंने 'बिग बॉस 12' का खिताब भी जीता था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App