Logo
election banner
Air India Baggage Policy: एयर इंडिया ने पिछले साल अगस्त में एक मेन्यु बेस्ड प्राइस मॉडल बनाया था। इसमें तीन कैटेगरी बनाई गई थी। कम्फर्ट, कम्फर्ट प्लस और फ्लेक्स फेयर फैमिली। इन कैटेगरी में भी बदलाव किए हैं। नई पॉलिसी 2 मई से लागू कर दी गई है। 

Air India Baggage Policy: हवाई यात्रा करने वालों के लिए काम की खबर है। टाटा ग्रुप के मालिकाना हक वाली एयर इंडिया से ज्यादा सामान लेकर सफर करना महंगा हो गया है, क्योंकि एयर इंडिया ने डोमेस्टिक फ्लाइट में फ्री बैगेज लेकर यात्रा करने वाली लिमिट को कम कर दिया है। पहले जहां एक पैसेंजर के लिए केबिन में 20KG तक सामान ले जाने की लिमिट थी, अब इसे 15KG कर दिया गया है। मतलब अब सिर्फ आप अपने साथ 15KG तक का सामान ही फ्री में ले जा सकेंगे।   

एयर इंडिया ने पिछले साल अगस्त में एक मेन्यु बेस्ड प्राइस मॉडल बनाया था। इसमें तीन कैटेगरी बनाई गई थी। कम्फर्ट, कम्फर्ट प्लस और फ्लेक्स फेयर फैमिली। इन कैटेगरी में भी बदलाव किए हैं। नई पॉलिसी 2 मई से लागू कर दी गई है। 

क्यों कम की गई लिमिट?
एयर इंडिया करीब 50,000 करोड़ से अधिक घाटे में चल रही है। इसे पटरी पर लाने के लिए बैगेज पॉलिसी में बदलाव किया गया है।

अब कितना सामान फ्री में ले जा सकेंगे? 

  • एयरलाइन ने बताया कि एयर इंडिया पर 'इकोनॉमी कम्फर्ट' कैटेगरी में यात्रियों को 15 किलोग्राम का चेक-इन बैगेज ले जाने की अनुमति होगी। पहले यह लिमिट 20 किलोग्राम की थी। 
  • फ्लेक्स कैटेगरी में यात्रियों को 25 किलोग्राम सामान ले जाने की अनुमति है। इस कैटेगरी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
  • प्रीमियम इकोनॉमी 'कम्फर्ट प्लस' के यात्री महज 15 किलोग्राम का बैगेज अपने साथ ले जा सकेंगे। पहले इसकी लिमिट 30 किलोग्राम थी। 
  • फ्लेक्स कैटेगरी के यात्री 35 किलोग्राम की जगह अब सिर्फ 25 किलोग्राम का बैगेज ले जा सकेंगे। 
  • बिजनेस कैटेगरी के लिए चेक इन बैगेज अलाउंस में बदलाव किया गया है। कम्फर्ट प्लस 35 किलोग्राम की जगह अब 25 किलोग्राम और फ्लेक्स कैटेगरी के यात्री 40 किलोग्राम की जगह अब 35 किलोग्राम का बैगेज अपने साथ ले जा सकेंगे। 

2022 में टाटा समूह ने किया था अधिग्रहण
टाटा समूह ने 2022 में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। प्रावेटाइजेशन से पहले तक एयरलाइन 25 किलोग्राम का मुफ्त सामान भत्ता देती थी, जिसे पिछले साल घटाकर 20 किलोग्राम कर दिया गया था। एयर इंडिया का मुफ्त सामान भत्ता अब अन्य एयरलाइंस के बराबर है। 

क्या कहता है डीजीसीए का नियम?
नागरिक उड्डयन नियामक डीजीसीए का आदेश है कि एयरलाइंस को यात्रियों को न्यूनतम 15 किलोग्राम मुफ्त चेक-इन बैग ले जाने की अनुमति देनी चाहिए। एयर इंडिया 'इकोनॉमी फ्लेक्स' के तहत अधिक किराया देने वाले यात्रियों को 25 किलोग्राम सामान ले जाने की अनुमति देगी और उन्हें उनके टिकटों पर नो-चेंज शुल्क जैसी अन्य सुविधाएं भी प्रदान करेगी।

5379487