Breakup Rumours: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का हुआ ब्रेकअप? AP ढिल्लों की वजह से टूटा रिश्ता! जानिए सबकुछ

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया (Photo- Instagram)
Tara Sutaria- Veer Pahariya breakup: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और एक्टर वीर पहाड़िया हाल ही के कुछ महीनों में सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अपने प्यारे रिश्ते की वजह से वे फैंस के पसंदीदा कपल बने हुए थे। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि दोनों अलग हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है।
रेडिट पर फिल्मफेयर की खबरों के अनुसार खबरें चल रही हैं कि वीर और तारा ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया है। हालांकि इसकी वजह अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है।
एपी ढिल्लों कॉन्सर्ट विवाद के बाद बढ़ी अटकलें
यह खबर ऐसे समय पर आई है जब कुछ हफ्ते पहले मुंबई में हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट को लेकर दोनों के रिश्ते पर चर्चा तेज हो गई थी। इस कॉन्सर्ट में तारा सुतारिया ने स्टेज पर एपी ढिल्लों के साथ शिरकत की थी, जहां उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए, जिनमें वीर पहाड़िया भीड़ में खड़े नजर आए और कुछ क्लिप्स में वह परेशान दिखाई दिए।
हालांकि बाद में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वीर, तारा और एपी ढिल्लों के लिए चीयर करते नजर आए। इस वीडियो को वीर ने खुद रीपोस्ट करते हुए लिखा था, “सच हमेशा जीतता है (वो जो मीडिया कभी नहीं दिखाएगा)।” इसके बाद ऐसा लगा कि कपल के बीच सब ठीक है।
PR को लेकर तारा का खुलासा
इसी दौरान तारा सुतारिया ने सोशल मीडिया पर एक और बड़ा खुलासा किया। उन्होंने दावा किया कि उनके और वीर के खिलाफ पेड पीआर के जरिए गलत नैरेटिव फैलाया जा रहा है। एक इंफ्लुएंसर द्वारा यह बताए जाने के बाद कि उन्हें कपल के खिलाफ नेगेटिव कंटेंट पोस्ट करने के लिए संपर्क किया गया था, तारा ने उस पोस्ट को री-शेयर करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी।
तारा ने लिखा कि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर एडिटेड वीडियो और अपमानजनक कैप्शन तैयार किए गए, जो बेहद शर्मनाक है।
कैसे शुरू हुआ था रिश्ता
तारा और वीर ने जुलाई 2025 के आसपास अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था, हालांकि दोनों इससे पहले ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। रिश्ते की पुष्टि तब मानी गई जब तारा ने एपी ढिल्लों के गाने ‘थोड़ी सी दारू’ से जुड़ी एक तस्वीर पोस्ट की थी। इस पर वीर ने “My” के साथ स्टार और रेड हार्ट इमोजी कमेंट किया, जिसका जवाब तारा ने “Mine” लिखकर दिया। इसके बाद दोनों के कई रेड कार्पेट अपीयरेंस, फैशन शो में साथ दिखना और छुट्टियों की तस्वीरें सामने आईं।
