Arijit Singh retirement: अरिजीत सिंह ने छोड़ी प्लबैक सिंगिंग तो भावुक हुईं श्रेया घोषाल, कही दिल छू लेने वाली बात

अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने के फैसले पर श्रेया घोषाल ने उनके लिए भावुक पोस्ट लिखा।
Arijit Singh retirement: मशहूर गायक अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने के ऐलान ने म्यूजिक लवर्स को भावुक कर दिया है। 15 साल के शानदार करियर के बाद अरिजीत ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायर होने का फैसला लिया जिसे कई फैंस ने 'एक युग का अंत' बताया। इसी बीच, उनकी करीबी मित्र और को-सिंगर श्रेया घोषाल ने अरिजीत के नाम एक भावुक संदेश लिखा है।
अरिजीत ने सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट का पोस्ट शेयर किया जिसके कुछ ही समय बाद श्रेया ने कमेंट सेक्शन में एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा। उन्होंने अरिजीत के फैसले का सम्मान करते हुए इसे विदाई नहीं, बल्कि एक नए दौर की शुरुआत बताया।
श्रेया घोषाल ने अरिजीत के नाम लिखा मैसेज
श्रेया ने लिखा, "यह अरिजीत सिंह के लिए एक नए चैप्टर की शुरुआत है, और मैं इस प्रतिभाशाली कलाकार की रचनाओं को सुनने, समझने और अनुभव करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं! मैं इसे एक युग का अंत नहीं कह सकती। उनके जैसे प्रतिभाशाली कलाकार को पारंपरिक सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता, न ही किसी तय फॉर्मूले में फिट किया जा सकता है। अब और ऊंचाइयों को छूने का समय है, मेरे प्यारे अरिजीत।"

अरिजीत सिंह का ऐलान
अरिजीत सिंह ने 27 जनवरी को अपने पोस्ट में श्रोताओं का धन्यवाद करते हुए बताया कि वह अब प्लेबैक सिंगर के तौर पर नए प्रोजेक्ट्स नहीं लेंगे। उन्होंने लिखा,
“मैं आप सभी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने इतने सालों तक मुझे प्यार दिया। अब मैंने तय किया है कि आगे मैं प्लेबैक सिंगिंग के नए असाइनमेंट नहीं लूंगा। यह सफर बेहद खूबसूरत रहा।”
श्रेया और अरिजीत की यादगार जोड़ी
श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को कई यादगार रोमांटिक गाने दिए हैं। दोनों की आवाज़ें एक-दूसरे के साथ खास तालमेल बनाती हैं। समझावां (हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया), मनवा लागे (हैप्पी न्यू ईयर), तेरे हवाले (लाल सिंह चड्ढा), रात भर (हीरोपंती) जैसे गाने उनकी शानदार केमिस्ट्री की मिसाल हैं।
