दिल्ली HC ने शाहरुख की कंपनी और Netflix को भेजा समन: समीर वानखेड़े की मानहानि याचिका पर होगी सुनवाई

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान की कंपनी और नेटफ्लिक्स पर मानहानि का केस किया है।
Sameer Wankhede Defamation case: दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स को समन जारी किया। यह कार्रवाई पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े द्वारा दायर मानहानि याचिका के सिलसिले में की गई है।
समीर वानखेड़े ने आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ और नेटफ्लिक्स के खिलाफ 2 करोड़ रुपए का मानहानि का केस किया है। उनका कहना है कि सीरीज़ में उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई गई है।
Delhi High Court issued summons (notice) on the plea of Sameer Wankhede against Red Chillies Entertainment and others. The High Court has asked Red Chillies Entertainment and others to file a reply within 7 days. The court has asked the petitioner to supply a copy of the petition…
— ANI (@ANI) October 8, 2025
7 दिन में मांगा जवाब
दिल्ली हाईकोर्ट ने- रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स और अन्य पक्षों से 7 दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है। साथ ही वानखेड़े को यह भी कहा गया है कि वह सभी पक्षों को याचिका की कॉपी उपलब्ध कराएं। इस मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर 2025 को होगी।
वानखेड़े ने मांगा ₹2 करोड़ का हर्जाना, करेंगे दान
समीर वानखेड़े ने याचिका में ₹2 करोड़ के हर्जाने की मांग की है, जिसे वह टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल को कैंसर मरीज़ों के इलाज के लिए दान देना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज़ के कंटेंट को मानहानिक घोषित करने की मांग की है।
क्या हैं समीर वानखेड़े के आरोप?
वानखेड़े का कहना है कि यह वेब सीरीज़ ड्रग्स-रोधी एजेंसियों की नकारात्मक और भ्रामक छवि पेश करती है, जिससे जनता का भरोसा कमजोर होता है। उनका आरोप है कि शो को जानबूझकर इस तरीके से बनाया गया है ताकि उनकी छवि को धूमिल किया जा सके।
aryan khan literally played here by casting sameer wankhede lookalike in the bads of bollywood 😭pic.twitter.com/fLafKiynyB
— saif (@nightchanges) September 18, 2025
वानखेड़े ने याचिका में एक सीन पर भी आपत्ति जताई है जिसमें उनकी तरह मिलता-जुलता एक किरदार ‘सत्यमेव जयते’ बोलने के बाद आपत्तिजनक इशारा करता है, जिसे उन्होंने राष्ट्र का अपमान बताया है।
समीर वानखेड़े-आर्यन और शाहरुख का पुराना विवाद
गौरतलब है कि वानखेड़े और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बीच पुराना विवाद अब भी बना हुआ है। साल 2021 में मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस मामले में वानखेड़े ने आर्यन खान को गिरफ्तार किया था।
जांच के दौरान शाहरुख खान से वानखेड़े पर ₹25 करोड़ की कथित उगाही का आरोप लगा था, जिसके चलते CBI ने मई 2023 में वानखेड़े के खिलाफ केस दर्ज किया था। हालांकि वानखेड़े ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया और शाहरुख खान के साथ हुई निजी चैट को प्रूफ के रूप में पेश किया था। ये मामला अब भी कोर्ट में लंबित है।
