‘रेस 3’ के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान बोले- बॉबी को फिर ''ग्रीक गॉड'' बनाना चाहता हूं
बॉबी की अगली फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले सलमान खान ने कहा कि ‘फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के डायरेक्टर तक हर किसी का ध्यान मैं खुद ही रख रहा हूं।

फिल्म ‘रेस 3’ के साथ सलमान खान बॉबी देओल के करियर को भी स्पीड से आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए बॉबी देओल ने डाइट से लेकर एक्सरसाइज तक कई बड़े बदलाव भी किए हैं।
‘रेस 3’ के ट्रेलर लांच इवेंट पर बॉबी देओल ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि सलमान खान उनके लिए फरिश्ते की तरह हैं। जब कोई भी उन पर भरोसा नहीं कर रहा था तब सलमान खान ने उन पर भरोसा जताया।
सलमान खान जो कि बॉबी की अगली फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं उनका कहना है, ‘फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के डायरेक्टर तक हर किसी का ध्यान मैं खुद ही रख रहा हूं। मैं चाहता हूं कि बॉबी देओल की बॉलीवुड में जबरदस्त वापसी हो।
90 के दशक में लोग जैसे बॉबी को ग्रीक गॉड के रूप में जानते थे, मैं चाहता हूं कि एक बार फिर से लोग बॉबी के बारे में वैसा ही सोचें। फिल्म को अच्छे खासे स्तर पर बनाया जायेगा। बॉबी की फिल्म का डांस और एक्शन एक अलग ही स्तर पर होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App