बर्थडे पार्टी के बाद सलमान खान अब ऑटो चलाते आए नजर, देखिए वायरल वीडियो
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान मुंबई की सड़कों पर ऑटो रिक्शा चलाते हुए नजर आ रहें हैं।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान मुंबई की सड़कों पर ऑटो चलाते हुए नजर आ रहें हैं। अब सलमान रोज- रोज तो सड़कों पर ऑटो रिक्शा चलाते नजर आते नहीं सो उनके फैंस के बीच देखते ही देखते ही ये वीडियो वायरल (Salman Khan Viral Video) हो गया। इस वीडियो में आप सलमान खान को भीड़ भाड़ वाली सड़क पर ऑटो चलाते (Salman Khan driving video) हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल मंगलवार की रात सलमान खान को भीड़भाड़ वाले इलाके में एक ऑटो की ड्राइवर सीट पर बैठे देखा गया। उनका ये वीडियो पनवेल स्थित फार्महाउस के आसपास का लग रहा है। इंस्टाग्राम पर एक फैन अकाउंट द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, एक्टर को ब्लैक शॉर्ट्स और ब्लू टी-शर्ट पहने नजर आए थे। इसके बाद वह ऑटो में कुछ लोगों को बैठा कर वहां से चले गए।
बता दें कि सोमवार को सलमान खान ने अपना 56वां जन्मदिन (Salman Khan Birthday) पनवेल स्थित अपने फॉर्म हाउस पर परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। उनके बर्थडे की कई सारी वीडियोज वायरल हुईं। एक्टर के बर्थडे की केक कटिंग सेरेमनी में उन्हें अपनी भांजी आयत के साथ केक काटते देखा गया। गौरतलब है कि सलमान के जन्मदिन से एक दिन पहले उन्हें सांप ने काट लिया था। सांप विषैला नहीं था सो लगभग 6 घंटों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उन्हें वहां से छुट्टी दे दी गई थी।