मौनी रॉय का कूल लुक: नीले स्वेटर में एयरपोर्ट पर आईं नजर, देखें वीडियो

एक्ट्रेस मौनी रॉय (Image: varindertchawla)
Moni Roy: इन दिनों एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने कूल, और सिंपल एयरपोर्ट लुक को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में मौनी रॉय को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जहां उनका कूल लुक काफी पसंद किया जा रहा है। उनका यह स्टाइल उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो सफर के दौरान खूबसूरत दिखना चाहती हैं।
मौनी रॉय ने पहना नीला स्वेटर
मौनी रॉय ने एयरपोर्ट पर नीले रंग का स्वेटर पहना हुआ है। यह रंग न सिर्फ उनकी स्किन टोन पर सुंदर लग रहा है, बल्कि सफर पर जाने के लिए आरामदायक भी दिख रहा है। यानी सर्दियों के मौसम के लिए उनका लुक काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है।
स्किनी जींस पहनी हुई है
नीले स्वेटर के साथ मौनी ने स्किनी जींस पहनी है। यह जींस आरामदायक होने के साथ बॉडी शेप को सुंदर दिखाती है। इसलिए मौनी की यह स्टाइल युवाओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
आंखों पर काला चश्मा लगाया है
मौनी रॉय ने अपनी आंखों पर काला चश्मा लगाया है, जिसने उनके लुक को और भी कूल दिखाया है। नीले स्वेटर और स्किनी जींस के साथ उन्होंने काले चश्मे बेहतरीन तरीके से पहना हुआ है।
गुलाबी लिप्स्टिक ने चेहरे पर निखार लाया
मौनी ने अपने मेकअप को भी बेहद सिंपल रखा है। उन्होंने होठों पर गुलाबी लिप्स्टिक लगाई है, जो उनके लुक में फ्रेशनेस ला रही है। यानी बिना ज्यादा मेकअप के उनका चेहरा ग्लो कर रहा है।
मौनी ने काला बैग लिया है
मौनी रॉय ने काले रंग के बैग हाथों में लिया हुआ है। यह बैग उनके आउटफिट के साथ मैच कर रहा है। इस तरह के बैग सफर में ले जाने के लिए सही लगते हैं। क्योंकि इसमें बहुत सारा सामान एकसाथ आ जाता है।
काले बूट्स पहने हुए हैं
अपने एयरपोर्ट लुक को पूरा करने के लिए मौनी ने काले रंग के बूट्स पहने हैं। इन बूट्स ने उनके आउटफिट को ट्रेंडी दिखाया है। ठंड के मौसम में इस तरह के बूट्स काफी स्टाइलिश लगते हैं।
अगर आप भी ट्रैवल के दौरान खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो मौनी रॉय का यह एयरपोर्ट लुक जरूर ट्राई करें। नीला स्वेटर, स्किनी जींस, और सही एक्सेसरीज के साथ आप भी कूल और ट्रेंडी दिख सकती हैं।
