Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

KBC 13: अमिताभ बच्चन ने टीवी की बहुओं के साथ किया ये खास मुकाबला, देखिए वीडियो

सोनी टीवी का सबसे चर्चित क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का सीजन 13 दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। 'केबीसी 13' (KBC 13) का ये लास्ट वीक है। 'केबीसी' (KBC) का ये लास्ट हफ्ता 'शानदार शुक्रिया' नाम से टेलीकास्ट किया जा रहा है, जिसमें फिल्म और टीवी जगत के सितारे शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ मस्ती करते हुए नजर आएंगे।

KBC 13: अमिताभ बच्चन ने टीवी की बहुओं के साथ किया ये खास मुकाबला, देखिए वीडियो
X

सोनी टीवी का सबसे चर्चित क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का सीजन 13 दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। 'केबीसी 13' (KBC 13) का ये लास्ट वीक है। 'केबीसी' (KBC) का ये लास्ट हफ्ता 'शानदार शुक्रिया' नाम से टेलीकास्ट किया जा रहा है, जिसमें फिल्म और टीवी जगत के सितारे शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ मस्ती करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर इस शानदार शुक्रिया से लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है।

सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ देर पहले शो का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इस लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में आप शो पर टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar), अदिती गुप्ता (Additi Gupta), चांदनी (Chandni) के साथ मनीष पॉल (Maniesh Paul) देख सकते हैं। इस वीडियो में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को टीवी की बहुओं के साथ रोटी बनाने का मुकाबला करते हुए नजर आ रहे हैं। मनीष कहते हैं कि इस मुकाबले में जो सबसे गोल रोटी बनाएगा वही जीतेगा।

कम्पटीशन शुरु होता है तो सभी गोल रोटी बनाने में लग जाते हैं। कम्पटीशन खत्म होते होते अमिताभ को छोड़कर सभी की रोटी गोल बनती है। जब अमिताभ अपनी रोटी उठा कर दिखाते हैं तो इसे देखकर वहां बैठे दर्शक हंसने लग जाते हैं। इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हुआ है, "#KBC13 के मंच पर हुआ रोटी बनाने की कम्पटीशन, जिस्में एबी सर ने भी बनायी रोटी! जरूर देखियेगा इस मनोरंजक पल को #Kaun Banega Crorepati के #ShaandaarShukriya सप्ताह में, सोम-शुक्र, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी पर।" बता दे कि इस शानदार शुक्रिया में नेहा कक्कड़, बादशाह, आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर जैसे कई सितारे आने वाले हैं।

और पढ़ें
Next Story