Dhurandhar BO Day 8: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा! दूसरे हफ्ते में कर डाली जबरदस्त कमाई

dhurandhar box office collection
Dhurandhar box office collection day 8: रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी जगह पक्की करती नजर आ रही है। पहले हफ्ते में दमदार कमाई करने के बाद फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी जबरदस्त अंदाज में की है और अब इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹250 करोड़ के करीब पहुंच चुका है।
सैकनिल्क की ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन करीब ₹32 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग ₹239.25 करोड़ हो गया है। खास बात यह है कि पहले शुक्रवार को फिल्म ने ₹28 करोड़ कमाए थे, जबकि आमतौर पर दूसरे शुक्रवार की कमाई में गिरावट देखने को मिलती है। धुरंधर के मामले में आठवें दिन की कमाई पहले दिन से भी ज्यादा रही, जो फिल्म की मजबूत पकड़ को दर्शाता है।
#Dhurandhar India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) December 13, 2025
Day 8: 32.5 Cr
Total: 239.75 Cr
India Gross: 287.75 Cr
Details: https://t.co/rCUu2ibwVW
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में और तेजी आएगी। दूसरे वीकेंड के अंत तक 'धुरंधर' का ₹300 करोड़ क्लब में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी शानदार
अगर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो 'धुरंधर' ने पहले ही ₹300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब तक फिल्म दुनियाभर में करीब ₹320 करोड़ की कमाई कर चुकी है, जो इसे ग्लोबल लेवल पर भी बड़ी हिट साबित करता है।
हालांकि 'धुरंधर' साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हो चुकी है, लेकिन अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या यह विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' ने भारत में ₹585.7 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई की थी, जिसे पार करना आसान नहीं होगा।
रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट बन सकती है 'धुरंधर'
रणवीर सिंह के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट 'पद्मावत' रही है, जिसने भारत में ₹302.15 करोड़ की कमाई की थी। मौजूदा रफ्तार को देखते हुए धुरंधर इस आंकड़े को आसानी से पार कर लेगी और रणवीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी।
गौरतलब है कि 'धुरंधर' दो भागों में बनाई गई फिल्म है। इसका दूसरा पार्ट अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि पार्ट 1 की तरह ही पार्ट 2 भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाएगा।
