डेडपुल 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट: तीन दिन में 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई
इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर आई दो फ़िल्में ''राज़ी'' और ''डेडपुल 2'' एक दूसरे को कड़ी टककर दे रही हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 21 May 2018 6:18 PM GMT
इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर आई दो फ़िल्में 'राज़ी' और 'डेडपुल 2' एक दूसरे को कड़ी टककर दे रही हैं। एक तरफ जहां राजी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही वहीं दूसरी तरफ रयान रेनॉल्ड्स की हॉलीवुड फिल्म डेडपुल 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर शुरुआत की है। डेविड लेतीच की इस फिल्म को हिंदी में रणवीर सिंह की आवाज़ मिलने के बाद दर्शकों द्वारा इसे बेहद प्यार मिल रहा है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों का किया भंडाफोड़, 30 करोड़ के नारकोटिक टैबलेट बरामद
डेडपुल 2 ने तीन दिन में 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म को बॉलीबुड से आलिया बट्ट की फिल्म 'राजी 'फिलहाल कड़ी टककर दे रही है। दूसरी तरफ मेघना गुलजार की फिल्म 'राजी' भी दो हफ्तों के दौरान अभी अच्छी ओपनिंग के साथ पर्दे पर बनी हुई है। डेडपुल 2 फिलहाल अपने दर्शकों के बीच बेहतरीन मनोरंजन परसो रही है, यही वजह है की दर्शक उससे खुद को ज्यादा जोड़ पा रहा है।
फिल्म के बड़े क्रिटिक्स इसे एक बेहतरीन फिल्म के रूप में देख रहें हैं। फिल्म में डेडपुल कई -कई बार मरता है और कई बार फिर जीवित हो बाकी लोगों के लिए बड़ा बनाता जाता है। डेडपुल का दूसरा भाग फिलहाल दर्शकों और फिल्म समीक्षकों के बीच बढ़त बनाए हुए है,इसकी बड़ी वजह फिल्ममें एक्शन और हल्के -फुल्के मजाक का होना है।
ये भी पढ़ेंः वीडियो: आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस के 4 कोच में लगी आग, दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही थी ट्रेन
डेडपुल का मसाला दर्शकों को इस हफ्ते काफी लुभा रहा है तो आलिया का चार्म भी अभी पर्दे पर बरकरार है। डेडोपल के लिए ये पूरा हफ्ता और आगे आने वाला हफ्ता अभी और रिकॉर्ड लेकर आ सकता है। यदि फिल्म पर बात की जाए तो फिल्म कुछ और हफ्ते नए रिकॉर्ड बना सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story