Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Bhojpuri Gana: खेसारी लाल यादव ने रितु सिंह को दी Love Wala Dose, रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर छाया सुपरस्टार का नया गाना

खेसारी लाल यादव का गाना 'लव वाला डोज़' हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने ने रिलीज होते हैं लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस गाने में खेसारी के साथ रितु सिंह रोमांस करती हुई नजर आ रहीं हैं।

Bhojpuri Gana: खेसारी लाल यादव ने रितु सिंह को दी Love Wala Dose, रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर छाया सुपरस्टार का नया गाना
X

जब भी भोजपुरी गानो का जिक्र होता है, इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सुपरस्टार हैं जिनका नाम सबसे पहले आता है। इन्हीं सुपरस्टार में से एक खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) काफी चर्चा में हैं। पिछले कुछ दिनों में खेसारी के कई गानें रिलीज़ हुए हैं और उन्हें इन गानों के लिए दर्शकों का भरपूर भी मिला है। तो वहीं आज खेसारी का एक नया गाना 'लव वाला डोज' (Love Wala Dose) रिलीज हुआ है और इस पर सुपरस्टार के फैंस ने अपना प्यार बरसाना शुरु कर दिया है।

खेसारी लाल यादव का नया गाना 'लव वाला डोज' आज यानी की 22 सितंबर को यूट्यूब के 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी' (Worldwide Records Bhojpuri) पर रिलीज़ किया गया है। रिलीज होनें के कुछ ही देर में इसको लाखों लोगों ने देख लिया है। इस गानें में खेसारी लाल यादव और उनकी हिरोइन रितु सिंह (Ritu Singh) के बीच भरपूर रोमांस देखने को मिला है। ये वीडियो सॉन्ग काफी मजेदार है। इस वीडियो सॉन्ग में खेसारी लाल और रितु के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस वीडियो में खेसारी की हिरोइन उनसे शिकायत करती हुईं नजर आ रही हैं, वहीं सुपरस्टार उन्हें मनाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।

लव वाला डोज गानें को खेसारी लाल के साथ अल्का झा (Alka Jha) ने मिलकर के गाया है। इस गाने के लिरिक्स आज़ाद सिंह (Azaad Singh) ने लिखें हैं और इसका म्यूजिक ओम झा (Om Jha) ने कंपोज़ किया है। ये गाना खेसारी लाल की फिल्म 'बाप जी' (Baap Jha) से लिया गया है। इस फिल्म का निर्माण 'गोविंदा एंड सागर फिल्म्स एंटरटेनमेंट' (Govinda and Sagar Films Entertainment) ने किया है। इस फिल्म में खेसारी और रितु के अलावा काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और मनोज टाइगर (Manoj Tiger) जैसे कलाकार अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे।

और पढ़ें
Next Story