उम्रवाद पर अनुपम खेर का बड़ा बयान: कहा– ‘हम प्लास्टिक नहीं, असली ज़िंदगी जीते हैं’

अभिनेता अनुपम खेर का उम्रवाद पर बड़ा बयान; सुनाया चौंकाने वाला किस्सा
Anupam Kher: बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने इंडस्ट्री में एजिज़्म (उम्रवाद) को लेकर चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कभी एक बड़े प्रोड्यूसर ने उन्हें कास्ट करने से यह कहकर मना कर दिया था— “इसको लेने से फिल्म पुरानी लगती है।”
अनुपम खेर का मानना है कि उम्र चाहे जो हो, टैलेंट और एक्सपीरियंस कभी पुराने नहीं होते। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “हीरा तो हीरा होता है, चाहे सालों पुराना हो, उसकी कीमत कम नहीं होती।”
सीनियर एक्टर्स का बढ़ता जलवा
खेर ने साफ़ कहा कि आज जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी, और पल्लवी जोशी जैसे सीनियर कलाकार ज्यादा काम पा रहे हैं क्योंकि दर्शक अब सिर्फ यंग चेहरों को नहीं, बल्कि दमदार परफॉर्मेंस चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "हम जिंदगी को पूरी ईमानदारी से जीते हैं, असली जज़्बात स्क्रीन पर लाते हैं। यही हमें अलग बनाता है।"
22 साल बाद निर्देशन की वापसी
बता दें कि अनुपम खेर ने 22 साल बाद ‘तन्वी द ग्रेट’ से बतौर निर्देशक वापसी की। इस फिल्म में उन्होंने नए चेहरों शुभांगी और करण टैकर के साथ-साथ जैकी श्रॉफ और बोमन ईरानी को डायरेक्ट किया।
अभिनेता का कहना है, "मैं खुद अभिनेता हूं, इसलिए मुझे पता है कलाकारों की कमजोरियां और असुरक्षाएं क्या होती हैं। बतौर डायरेक्टर मेरी जिम्मेदारी थी कि उन्हें एक सुरक्षित माहौल दूं।"
सेट पर परिवार जैसा माहौल
अनुपम खेर ने बताया कि उन्होंने शूटिंग शुरू होते ही पूरी यूनिट को सख्त हिदायत दी थी कि इस सेट पर कोई चिल्लाएगा नहीं। परिणाम? सेट का माहौल एक परिवार जैसा रहा।
हम सब साथ में खाना खाते थे, जल्दी काम खत्म होता तो मार्केट घूमने निकल जाते थे। एक्टर्स से लेकर क्रू तक, सबको साथ लेकर चलते थे।
अनुभव ही सबसे बड़ा शिक्षक
62 साल की उम्र में भी अनुपम खेर की एनर्जी और पैशन देखकर इंडस्ट्री दंग है। उम्रवाद की बहस पर उनका कहना है—"आज दर्शक अच्छी कहानियां और दमदार एक्टिंग चाहते हैं। उम्र सिर्फ एक नंबर है, टैलेंट ही असली पहचान है।"
– काजल सोम
