आहाना कुमरा का बड़ा खुलासा: बोलीं- 'पवन सिंह के फैंस ने दी रेप और जान से मारने की धमकियां', जानिए मामला

पवन सिंह के फैंस ने अहाना कुमरा को दीं रेप और जान से मारने की धमकियां, एक्ट्रेस का खुलासा
X

आहाना कुमरा और पवन सिंह रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आए थे।

अभिनेत्री आहाना कुमरा ने खुलासा किया है कि उन्हें पवन सिंह के कुछ फैंस की ओर से रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में वह रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' से बाहर हुई हैं।

Aahana Kumra: एक्ट्रेस आहाना कुमरा हाल ही में रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आई हैं। शो से एलिमिनेट होने के बाद उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शो से बाहर आने के बाद उन्हें भोजपुरी स्टार पवन सिंह के कुछ फैंस की तरफ से रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

शो में आहाना और पवन सिंह के साथ कुछ मतभेद हो गया था, बाद में दोनों ने स्टेज पर ही एक-दूसरे से माफी मांगकर मामला सुलझा लिया था। एक्ट्रेस का कहना है कि इसके बावजूद, सोशल मीडिया पर उन्हें लोग बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं और टागरेट कर डरावनी धमकियां दे रहे हैं।

'मुझे नफरत मिल रही...'

बॉलीवुड बबल को दिए गए इंटरव्यू में आहाना ने कहा, "मैं जब शो से बाहर आई, तो मुझे बहुत सारे रेप और डेथ थ्रेट्स मिलने लगे। मैंने इसके स्क्रीनशॉट शो के मेकर्स को भेजे। मुझे समझ ही नहीं आया कि मैंने ऐसा क्या कह दिया था जो इतनी नफरत मिल रही है। मैंने शो में किसी को गाली नहीं दी, ना ही किसी के लिए अपमानजनक बात कही थी।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं हैरान हूं कि हम किस दौर में जी रहे हैं। क्या एक बात कहने पर किसी को इस हद तक धमकियां मिलनी चाहिए? मेरे खिलाफ इतनी बातें कही गईं, लेकिन बाकी लोगों से कोई सवाल नहीं किया गया।"

उन्होंने आगे कहा- "मैं समझ सकती हूं कि फैंस को गुस्सा आ सकता है, उन्हें कुछ बातें बुरी लग सकती हैं। लेकिन जब हम दोनों ने मंच पर सुलह कर ली है, तो इस तरह की धमकियां देना सरासर गलत है।"

आहाना कुमरा की फिल्म
गौरतलब है कि आहाना कुमरा इससे पहले 'सलाम वेंकी' फिल्म में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने काजोल और विशाल जेठवा के साथ काम किया था। यह फिल्म दिसंबर 2022 में रिलीज़ हुई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story