Infinix का सस्ता फोन Smart 10 आज होगा लॉन्च: ₹5,000 से शुरू हो सकती है कीमत, जानिए फीचर्स
Infinix Smart 10 भारत में आज धमाकेदार एंट्री मारेगा। डिवाइस की एक्सपेक्टेड कीमत ₹5,000 से ₹10,000 के बीच हो सकती है, जो शानदार AI टूल्स, 5,000mAh बैटरी और धांसू फीचर्स से लैस होगा।

Infinix Smart 10 India Launch Today

Infinix Smart 10 India Launch Today: इनफिनिक्स अपना नया बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 10 को भारत में आज (25 जुलाई) लॉन्च किया जाएगा। यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है, जो कई धमाकेदार फीचर्स से लैस है। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट, 5,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स की खूबियां भी मिलेंगी, जिसे एक खास AI बटन के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
खास बात है कि इसकी कीमत ₹5,000 से ₹10,000 के बीच हो सकती है। इससे यह डिवाइस बजट सेगमेंट में एक दमदार दावेदार बनकर उभरता है। आइए अब लॉन्च से पहले हैंडसेट की सभी डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानें।
Infinix Smart 10 की भारत में कीमत और उपलब्धता (अपेक्षित)
Infinix Smart 10 की भारत में आधिकारिक कीमत अभी तय नहीं हुई है। उम्मीद है कि यह बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में आएगा और इसकी कीमत लगभग ₹5,000 से ₹10,000 के बीच हो सकती है।
यह फोन आज दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगा और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकता है। यह चार रंगों गोल्ड, व्हाइट, ब्लैक और ब्लू में आएगा। फ्लिपकार्ट पर पहले ही Infinix Smart 10 का लैंडिंग पेज लाइव हो चुका है।
Infinix Smart 10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Infinix Smart 10 में 6.67 इंच का डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 700 निट्स होगी। स्क्रीन पर होल-पंच कटआउट दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है।
फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 चिपसेट मिलेगा। यह Android 15 आधारित XOS 15 के साथ आएगा। Infinix का कहना है कि स्मार्ट 10 में कई AI फीचर्स होंगे, जिन्हें डेडिकेटेड AI की के माध्यम से एक्सेस किया जा सकेगा। इसमें Folax AI नाम का वॉइस असिस्टेंट भी है, जो वॉइस कमांड पर प्रतिक्रिया देता है। इसके अलावा, Document Assistant और Writing Assistant जैसे फीचर्स दस्तावेज़ों का सारांश बनाने और ईमेल को दोबारा लिखने में मदद करेंगे।
फोन में UltraLink फीचर भी होगा, जो बिना सेलुलर नेटवर्क या SIM कार्ड के कॉल करने की सुविधा देगा। लेकिन यह फीचर केवल Infinix फोन के बीच ही काम करता है।
कैमरा और बैटरी
कैमरा सेक्शन में यह फोन 8 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। यह 2K वीडियो रिकॉर्डिंग, ड्यूल वीडियो मोड और प्रो मोड फीचर को सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 28 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम और 100 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक का अनुभव देगी।
ये भी पढ़िए..
Realme Buds T200 भारत में लॉन्च: 50 घंटे की बैटरी लाइफ और Hi-Res ऑडियो फीचर, कीमत इतनी
Realme 15: 50MP डुअल कैमरा और 7000mAh बैटरी के साथ रियलमी 15 भारत में लॉन्च, जानें कीमत