Realme Buds T200 भारत में लॉन्च: 50 घंटे की बैटरी लाइफ और Hi-Res ऑडियो फीचर, कीमत इतनी

Realme Buds T200 Launched In India, know Price Features
X

Realme Buds T200 भारत में दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च।

Realme ने भारत में अपने नए Realme Buds T200 को लॉन्च कर दिया है। ये TWS ईयरबड्स 1 अगस्त 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। जानें कीमत-फीचर्स।

Realme Buds T200: रियलमी ने गुरुवार (24 जुलाई को) अपने realme 15 और realme 15 pro स्मार्टफोन्स के साथ-साथ भारत में अपने नए Realme Buds T200 को भी लॉन्च कर दिया है। ये TWS ईयरबड्स 1 अगस्त 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने इस बड्स की कीमत किफायती रखने की कोशिश की और इसमें दमदार फीचर्स मिलते हैं। तो आइए इसके बारे में जानते हैं।

Realme Buds T200 की कीमत और ऑफर

Realme Buds T200 की कीमत ₹1,999 रखी गई है, लेकिन बैंक ऑफर के साथ इन्हें ₹1,699 में खरीदा जा सकता है। इसकी सेल 1 अगस्त, 2025 से शुरू होगी।

Realme Buds T200 के फीचर्स

  • 12.4mm डायनामिक ड्राइवर्स के साथ दमदार बास।
  • Hi-Res Audio सपोर्ट via LDAC codec।
  • 32dB Active Noise Cancellation (ANC)।
  • 45ms लो लेटेंसी गेमिंग मोड, बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए।
  • Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी और IP55 डस्ट/वॉटर रेजिस्टेंस।

बैटरी और प्लेबैक

  • कुल प्लेबैक टाइम: 50 घंटे (ANC ऑन के साथ 35 घंटे)।
  • केवल 10 मिनट की क्विक चार्ज से 5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक।
  • टच कंट्रोल और ऐप-बेस्ड कस्टमाइजेशन का सपोर्ट।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story