realme 15 Pro भारत में लॉन्च: 7,000mAh बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर के साथ रियलमी 15 प्रो की धमाकेदार एंट्री, जानें कीमत-फीचर्स

realme 15 Pro Launch Price In India
X

realme 15 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च।

realme 15 Pro को आज यानी गुरुवार (24 जुलाई) को लॉन्च कर दिया गया। यह स्मार्टफोन 28,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर आता है। हालांकि, ऑफर्स के बाद इसकी कीमत और कम हो जाती है। यहां जानें डिटेल।

realme 15 Pro Launch In India: रियलमी ने गुरुवार, 24 जुलाई को अपने नए स्मार्टफोन- रियलमी 15 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस फोन को कुल चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 28,999 रुपए है। यह डिवाइस 7,000mAh की बड़ी बैटरी लाइफ और दमदार फीचर्स के साथ आता है। आइए इस स्मार्टफोन की कीमत और खासियतों के बारे में जानते हैं।

realme 15 Pro की भारत में क्या है कीमत? (realme 15 pro price in india)

कंपनी ने realme 15 Pro स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में चार स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिसमें बेस- 8GB+128GB मॉडल की कीमत 28,999 रुपए है। इसके अलावा, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपए, 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए और 12GB+512GB मॉडल की कीमत 35,999 रुपए है।


realme 15 Pro की सेल डेट और ऑफर

यह स्मार्टफोन भारत में 30 जुलाई दोपहर 12 बजे से realme.com, realme store App और Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा है कि शुरुआती लॉन्च ऑफर के तहत 3,000 रुपए का इंस्टैंड बैंक डिस्काउंट दिया जाएगा। इसका मतलब है कि आपको यह धांसू स्मार्टफोन 25,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर मिल सकता है।

realme 15 Pro Specifications

रियलमी का 15 प्रो स्मार्टफोन 144Hz HyperGlow 4D Curve+ Display के साथ आता है, जो शानदार विजुअल अनुभव प्रदान करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल- 50MP+50MP+50MP रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 4 Chipset से लैस है, जो इसे स्मूद बनाता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसमें मिलने वाली 7000mAh की बड़ी Titan Battery है, जो 80W Ultra Charging सपोर्ट के साथ आती है। इसका मतलब है कि आपको इस फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ बेहतरीन बैटरी लाइफ मिलने वाला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story