Realme 15: 50MP डुअल कैमरा और 7000mAh बैटरी के साथ रियलमी 15 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Realme 15 5G Launch Price In India
X

Realme 15 5G भारत में लॉन्च।

Realme ने भारत में Realme 15 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस दमदार Ai फीचर्स और कीफायती कीमत के साथ आता है। यहां जानें इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत।

Realme 15 Launch Price In India: रियलमी ने गुरुवार, 24 जुलाई को भारत में अपनी Realme 15 Series को लॉन्च कर दिया। इस लाइनअप में दो मॉडल- Realme 15 और Realme 15 Pro शामिल है। हम पहले ही रियलमी 15 प्रो को कवर कर चुके हैं। ऐसे में यहां हम रियलमी 15 को कवर कर रहे हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 23,999 रुपए रखी गई है। तो आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

Realme 15 Price In India

रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन को भारत में तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें बेस- 8GB+128GB मॉडल की कीमत 23,999 रुपए है। जबकि, 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 25,999 रुपए और 28,999 रुपए है। यह फोन 30 जुलाई, दोपहर 12 बजे से पहली सेल के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा है कि फोन पर 2,000 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। इससे फोन की शुरुआती कीमत घटकर 21,999 रुपए रह जाएगी।


Realme 15 5G Specifications

Realme 15 5G को Flowing Silver वेरिएंट में मात्र 7.69mm मोटाई के साथ पेश किया गया है। कैमरे के मोर्चे पर, इस फोन में डुअल 50MP रियर कैमरा सेटअप (Sony IMX882) है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में भी 50MP का कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस 4K@60fps वीडियो रिकॉर्डिंग और 2K "Live Photo" सपोर्ट करता है।

रियलमी का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300+ प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 80W फास्ट चार्जिंग और 7000mm² वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम के साथ 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

AI फीचर्स

  • AI Edit Genie: वॉइस कमांड से फोटो एडिटिंग (बैकग्राउंड बदलना, सीजन बदलना, ब्यूटीफाई आदि)।
  • AI Inspiration: एक टैप में ब्राइटनेस, ग्रेन, स्किन टोन जैसे सुधार।
  • AI Party Mode: इवेंट/गैदरिंग के लिए खास पोट्रेट्स और वॉटरमार्क्स के साथ थीमैटिक एडिटिंग।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story