iPhone 18 Pro Max भारत में कब होगा लॉन्च? सामने आई कीमत और फीचर्स की डिटेल
Apple iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max भारत में सितंबर से नवंबर 2026 में लॉन्च हो सकते हैं। जानिए अपकमिंग आईफोन 18 सीरीज की संभावित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
iPhone 18 Series India Launched Timeline
Apple के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 18 Pro Max को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। माना जा रहा है कि यह डिवाइस फॉल 2026 में भारत में दस्तक दे सकता है और पहले से भी बेहतर परफॉर्मेंस, कैमरा और डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 18 Pro Max में Apple का नया A20 चिपसेट, 12GB RAM, 3000 निट्स ब्राइटनेस वाला 6.9-इंच OLED डिस्प्ले और 48MP प्राइमरी कैमरा जैसे कई पावरफुल फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं, लीक कीमतों के अनुसार, यह प्रीमियम स्मार्टफोन भारत में लगभग ₹1,54,900 के आसपास लॉन्च हो सकता है। आइए जानते हैं इस अपकमिंग iPhone की पूरी डिटेल्स, स्पेक्स और संभावित इंडिया लॉन्च टाइमलाइन।
iPhone 18 Pro Max के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 18 Pro Max में 6.9-इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। बेहतर आउटडोर विज़िबिलिटी के लिए इसकी पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स तक हो सकती है। यह स्मार्टफोन Apple के नए A20 चिप से लैस हो सकता है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB से 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। कैमरा डिपार्टमेंट में फोन में 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा, एडवांस ज़ूम क्षमताएं और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
iPhone 18 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
वहीं, iPhone 18 Pro में 6.3-इंच का OLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। यह डिवाइस भी Apple A20 चिपसेट, 12GB RAM और 256GB से 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है। कैमरा सेगमेंट में फोन में 48MP का प्राइमरी रियर सेंसर और 12MP का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। बैटरी क्षमता Pro Max की तुलना में थोड़ी कम हो सकती है और फोन लेटेस्ट iOS वर्ज़न पर रन करेगा।
iPhone 18 Pro सीरीज़ की भारत में संभावित कीमत
हालांकि Apple ने अभी तक iPhone 18 Pro सीरीज़ की आधिकारिक कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लीक और रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 18 Pro की शुरुआती कीमत ₹1,35,000 के आसपास हो सकती है। वहीं, iPhone 18 Pro Max की कीमत लगभग ₹1,54,900 से शुरू होने की संभावना है।
iPhone 18 Pro सीरीज़ की संभावित लॉन्च टाइमलाइन
रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max को फॉल 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, अफवाहें यह भी कहती हैं कि Apple स्टैंडर्ड iPhone 18 को 2027 तक टाल सकता है। हालांकि, Apple ने फिलहाल इस लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।