Tecno Pova Curve 2: भारत में जल्द दस्तक देगा नया कर्व्ड फोन, डिजाइन और रियर कैमरा का टीजर हुआ जारी

Tecno Pova Curve 2 भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। इससे पहले कंपनी ने फोन का कर्व्ड डिजाइन और रियर कैमरा टीज़र जारी कर दिया है। इसमें Android 16 और 7750mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है।

Updated On 2026-01-30 17:42:00 IST

Tecno Pova Curve 2 India Launched Update

Tecno भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना नया कर्व्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Tecno Pova Curve 2 के भारत में जल्द लॉन्च होने की पुष्टि कर दी है और इसके साथ ही फोन के डिजाइन और रियर कैमरा की पहली झलक भी टीज़र के जरिए सामने आई है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Tecno Pova Curve 5G का अपग्रेडेड वर्जन होगा और इसमें कर्व्ड डिजाइन के साथ दमदार बैटरी और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर मिलने की उम्मीद है। फिलहाल लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी इससे जुड़ी और जानकारी साझा कर सकती है। 

Tecno Pova Curve 2 की भारत में लॉन्च कंफर्म

कंपनी की ओर से X (पहले Twitter) पर शेयर किए गए लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक, Tecno Pova Curve 2 को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। पोस्ट में फोन के एक हिस्से का ट्रांसलूसेंट रेंडर दिखाया गया है, जिससे इसके डिजाइन की झलक मिलती है। हालांकि, अभी तक लॉन्च की सटीक तारीख सामने नहीं आई है। आने वाले दिनों में कंपनी इस स्मार्टफोन से जुड़ी और जानकारी साझा कर सकती है।

टीजर इमेज में Tecno Pova Curve 2 का कर्व्ड एज डिजाइन साफ तौर पर नजर आता है। इससे पहले आए एक टीज़र में फोन के रियर पैनल पर सर्कुलर कैमरा कटआउट का संकेत दिया गया था, जो एक बड़े कैमरा मॉड्यूल के अंदर मौजूद हो सकता है। हालांकि, उस बड़े कैमरा मॉड्यूल का पूरा शेप सामने नहीं आया है। डिजाइन के मामले में यह फोन पिछले Tecno Pova Curve 5G जैसा ही हो सकता है।

Tecno Pova Curve 2 के संभावित फीचर्स

Google Play Console की एक लिस्टिंग से Tecno Pova Curve 2 के कुछ अहम फीचर्स सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें मॉडल नंबर “TECNO-LK7k” दिया गया है, जिसे Tecno Pova Curve 2 5G के रूप में पहचाना गया है।

Google Play Console की एक लिस्टिंग से Tecno Pova Curve 2 के कई अहम फीचर्स सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर “TECNO-LK7k” बताया गया है, जिसे Tecno Pova Curve 2 5G के तौर पर पहचाना गया है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में MediaTek MT6858 चिपसेट मिलेगा, जिसे ARM Mali-G610 GPU (1000MHz) के साथ जोड़ा गया है। CPU कॉन्फ़िगरेशन 1+3+4 लेआउट पर आधारित है, जिसमें एक Cortex-A78 कोर, 2.5GHz पर क्लॉक किए गए तीन Cortex-A78 कोर और 2.0GHz पर चलने वाले चार Cortex-A55 कोर शामिल हैं। हालांकि यह कॉन्फ़िगरेशन थोड़ा अलग नजर आता है, लेकिन चिपसेट और GPU डिटेल्स से संकेत मिलता है कि यह MediaTek Dimensity 7100 SoC हो सकता है।

इसके अलावा, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Tecno Pova Curve 2 Android 16 के साथ लॉन्च हो सकता है और इसमें 12GB तक RAM का सपोर्ट मिलेगा। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 1080 × 2364 पिक्सल रेजोल्यूशन और करीब 420ppi पिक्सल डेंसिटी मिलने की उम्मीद है। वहीं, यही मॉडल नंबर TUV सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी देखा गया है, जिससे संकेत मिलता है कि इसमें 7,750mAh की बड़ी लिथियम-आयन पॉलिमर बैटरी दी जा सकती है।


Tags:    

Similar News