Realme Buds Clip: ओपन-ईयर डिज़ाइन वाले शानदार बड्स हुए लॉन्च, फुल चार्ज पर चलेंगे 36 घंटे; जानिए कीमत

Realme Buds Clip भारत में लॉन्च हो गए है। इनमें शानदार ओपन-ईयर डिज़ाइन के साथ IP55 रेटिंग और 36 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ मिलती हैं। जानिए कीमत और पूरी डिटेल्स।

Updated On 2026-01-29 17:15:00 IST

Realme Buds Clip Launched In india 

Realme Buds Clip को गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया है। इसे Realme P4 Power 5G के साथ पेश किया गया। यह नया वायरलेस हेडसेट ओपन-ईयर डिज़ाइन के साथ आता है और इसमें IP55 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ मिलाकर ये ईयरबड्स सिंगल चार्ज पर 36 घंटे तक का प्लेबैक देने में सक्षम हैं।

Realme Buds Clip में 3D स्पेशियल ऑडियो, डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी और AI-बेस्ड एनवायरनमेंटल नॉइज़ कैंसिलेशन (ENC) का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, इसमें टच कंट्रोल्स, 45ms तक लो-लेटेंसी और AI ट्रांसलेटर फीचर भी दिया गया है।

Realme Buds Clip की भारत में कीमत और उपलब्धता

भारत में Realme Buds Clip की कीमत ₹5,999 रखी गई है। यह वायरलेस हेडसेट Titanium Black और Titanium Gold कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसे Realme India की ऑफिशियल वेबसाइट, Amazon, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

लॉन्च ऑफर के तहत ₹500 की छूट के साथ ग्राहक इसे ₹5,499 में खरीद सकते हैं। इसकी बिक्री 5 फरवरी से दोपहर 12 बजे (IST) शुरू होगी।

Realme Buds Clip के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Realme Buds Clip में 11mm डुअल-मैग्नेट डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो NextBass एल्गोरिदम से पावर्ड बेस बूस्ट सिस्टम के साथ आते हैं। ये ईयरबड्स 3D स्पेशियल ऑडियो और डायरेक्शनल साउंड सपोर्ट करते हैं, जिससे ऑडियो लीकेज कम होने का दावा किया गया है। कॉल क्वालिटी बेहतर बनाने के लिए इनमें डुअल माइक्रोफोन्स, AI नॉइज़ कैंसिलेशन और विंड नॉइज़ रिडक्शन फीचर्स दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.4 (SBC और AAC कोडेक सपोर्ट), डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी, Microsoft Swift Pair, 45ms तक लो-लेटेंसी मोड मिलते है। साथ ही इसमें Next AI आधारित AI ट्रांसलेटर की भी सुविधा है, जो 30 से ज्यादा भाषाओं में रियल-टाइम ट्रांसलेशन सपोर्ट करता है। 

बैटरी और डिज़ाइन

Realme के मुताबिक, Realme Buds Clip एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे तक का बैटरी बैकअप देते हैं, जबकि चार्जिंग केस के साथ कुल 36 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। हर ईयरबड में 45mAh की बैटरी दी गई है, वहीं चार्जिंग केस में 530mAh की बैटरी मौजूद है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है, जिससे तेज और आसान चार्जिंग सुनिश्चित होती है।

ओपन-ईयर फिट के साथ डिजाइन किए गए Realme Buds Clip कान के बाहर आराम से फिट होते हैं, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल के दौरान कानों पर दबाव नहीं पड़ता और यूज़र को आसपास की आवाज़ों की भी जानकारी बनी रहती है। हर ईयरबड का वजन सिर्फ 5.3 ग्राम है और इनमें Titanium-Fit डिज़ाइन के साथ स्वेट और ऑयल रेसिस्टेंट मैट फिनिश दी गई है। इसके अलावा, ये ईयरबड्स IP55 रेटिंग के साथ आते हैं, जो इन्हें धूल और पानी से सुरक्षित बनाती है।

Tags:    

Similar News