Realme P4 Power 5G आज होगा लॉन्च: 10,001mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स, जानिए कीमत-फीचर्स
Realme P4 Power 5G भारतीय मार्केट में आज लॉन्च होने जा रहा है। इसमें 10,001mAh बैटरी, HyperVision+ AI चिप के साथ 12GB रैम मिलेगी। जानिए कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और पूरी डिटेल्स।
Realme P4 Power 5G Launching India Today
Realme P4 Power 5G Launching Today: Realme P4 Power 5G आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है। यह स्मार्टफोन देश में एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और तीन रंगों में आएगा। Realme का नया P4 Power 5G एक 10,001mAh सिलिकॉन-कार्बन Titan बैटरी के साथ आएगा, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 932.6 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है।
यह फोन MediaTek Dimensity 7000 सीरीज़ SoC से लैस होगा, जिसके साथ HyperVision+ AI चिप भी मिलेगी। कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। देखिए पूरी डिटेल्स।
Realme P4 Power 5G आज होगा इंडिया में लॉन्च
Realme P4 Power 5G आज दोपहर 12 बजे (IST) भारत में लॉन्च किया जाएगा। चीनी टेक कंपनी इस नए P4 सीरीज़ स्मार्टफोन को एक खास लॉन्च इवेंट के दौरान पेश करेगी। आप इसका लॉन्च YouTube पर लाइवस्ट्रीम के ज़रिए देख सकते हैं। आइए अब इसके अब तक सामने आए फीचर्स के बारें में जानें।
Realme P4 Power 5G की भारत में कीमत, उपलब्धता (संभावित)
Realme ने अभी तक भारत में Realme P4 Power 5G की आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, इससे पहले इसकी कीमत ऑनलाइन लीक हो चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की बॉक्स प्राइस ₹37,999 हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत में स्मार्टफोन्स की बॉक्स प्राइस आमतौर पर असली रिटेल कीमत से ज़्यादा होती है। ऐसे में Realme P4 Power 5G की लॉन्च कीमत इससे कम हो सकती है। इसके अलावा, कंपनी शुरुआती बैंक डिस्काउंट ऑफर्स भी दे सकती है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत और कम हो सकती है।
Realme P4 Power 5G की बिक्री भारत में Flipkart के ज़रिए होगी। यह फोन TransSilver, TransOrange और TransBlue रंगों में उपलब्ध होगा।
Realme P4 Power 5G के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स (संभावित)
Realme P4 Power 5G में Android 16 आधारित Realme UI 7.0 मिलेगा। कंपनी ने 3 साल के OS अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है। इस स्मार्टफोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाला 4D Curve+ HyperGlow डिस्प्ले होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 6,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 1.07 बिलियन कलर्स, HDR10+ सपोर्ट प्रदान करेगा। हालांकि, डिस्प्ले का साइज अभी सामने नहीं आया है। फोन में 10,001mAh सिलिकॉन-कार्बन Titan बैटरी होगी।कंपनी के अनुसार, यह 32.5 घंटे तक वीडियो प्लेबैक, 932.6 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम होगी। इसके साथ 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 27W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
परफॉर्मेंस और कैमरा
Realme P4 Power 5G में MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट होगा, जो 4nm प्रोसेस पर बना है। इसके साथ HyperVision+ AI चिप भी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह डुअल-चिप डिज़ाइन 25% बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी, 300% बेहतर रेजोल्यूशन, 400% स्मूद फ्रेम रेट प्रदान करता है।
कैमरा की बात करें तो, इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल होगा। यह स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा।