MWC 2026 में लॉन्च हो सकता है Nothing Phone 4a Pro: ₹35,000 हो सकती है कीमत, जानिए खासियत

MWC 2026 में Nothing Phone 4a Pro के लॉन्च की उम्मीद है। फोन की कीमत ₹35,000 के आसपास हो सकती है। जानिए इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और सभी लेटेस्ट लीक्स।

Updated On 2026-01-28 13:11:00 IST

Nothing Phone 4a Pro Launched Date 

Nothing Phone 4a Pro Launched Update: Nothing Phone 3 के बाद अब Nothing अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में Phone 4a सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। पिछले साल की तरह इस लाइनअप में दो मॉडल- Nothing Phone 4a और Nothing Phone 4a Pro शामिल हो सकते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन Nothing Phone 4a Pro से जुड़ी कई डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं।

लीक्स के मुताबिक, इस फोन में डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस के मामले में बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। डिवाइस के अगले महीने लॉन्च होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं अब तक सामने आई सभी जानकारियां।

Nothing Phone 4a Pro इंडिया लॉन्च टाइमलाइन

Nothing Phone 4a Pro की आधिकारिक लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्मार्टफोन मार्च के पहले हफ्ते में लॉन्च हो सकता है। कुछ लीक्स यह भी दावा कर रहे हैं कि इस डिवाइस को बार्सिलोना में आयोजित होने वाले Mobile World Congress (MWC) के दौरान पेश किया जा सकता है, जो 2 मार्च से शुरू होगा।

Nothing Phone 4a Pro के स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

शुरुआती लीक्स के मुताबिक, Nothing Phone 4a Pro में 6.82-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 120Hz या 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8s Gen 3 या Snapdragon 7 सीरीज का प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलने की संभावना है।

बैटरी की बात करें तो डिवाइस में 5,080mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65 रेटिंग भी मिल सकती है। सॉफ्टवेयर के तौर पर यह स्मार्टफोन Android 16 पर आधारित Nothing OS 4 के साथ आउट-ऑफ-द-बॉक्स आ सकता है।

कैमरा फीचर्स 

फोटोग्राफी के लिए Nothing Phone 4a Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Nothing Phone 4a Pro की भारत में कीमत (अनुमानित)

लीक्स के मुताबिक, Nothing Phone 4a Pro की भारत में कीमत करीब ₹35,000 हो सकती है। हालांकि, फिलहाल कंपनी की ओर से कीमत को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News