Motorola Edge 70 Fusion जल्द होगा लॉन्च: 7,000mAh बैटरी, 12GB रैम के साथ मिलेगी AMOLED डिस्प्ले, डिटेल्स हुई लीक

Motorola Edge 70 Fusion जल्द लॉन्च हो सकता है। फोन में 7,000mAh बैटरी, 12GB RAM, AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 7s Gen 4 जैसे दमदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है। देखिए पूरी डिटेल्स।

Updated On 2026-01-27 17:10:00 IST

Motorola Edge 70 Fusion Design Renders Leaked

Motorola Edge 70 Fusion जल्द ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो सकता है। यह पिछले साल आए Motorola Edge 60 Fusion का सक्सेसर होगा। हाल ही में इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन सामने आए थे और अब एक नए लीक में इसके डिज़ाइन की झलक भी मिल गई है। पहली नज़र में फोन का डिज़ाइन काफी हद तक अपने पिछले मॉडल जैसा ही लगता है, जिसमें कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं।

Motorola Edge 70 Fusion में Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, इसमें 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले और 7,000mAh बैटरी दी जा सकती है।

Motorola Edge 70 Fusion का डिज़ाइन (संभावित)

Ytechb.com ने Motorola Edge 70 Fusion के डिज़ाइन रेंडर्स प्रकाशित किए हैं। इन रेंडर्स में यह अनलॉन्च्ड Motorola स्मार्टफोन Country Air (हल्का नीला) और Silhouette (काला) कलर ऑप्शन्स में दिखाई देता है, जिसमें कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। पहले के लीक्स में संकेत मिले थे कि Motorola इस फोन को तीन और रंगों- Blue Surf, Orient Blue और Sporting Green में भी लॉन्च कर सकता है।

Motorola Edge 70 Fusion के डिस्प्ले में पतले बेज़ल्स और सेल्फी कैमरे के लिए सेंटर में होल-पंच कटआउट देखने को मिलता है। फोन के रियर पैनल के ऊपरी बाएं कोने में स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो Edge 60 Fusion के डिज़ाइन से काफी मिलता-जुलता है।

हालांकि, कैमरा मॉड्यूल इस बार टॉप और लेफ्ट एज से अलग दिखाई देता है (मौजूदा मॉडल से अलग), और इसमें तीन कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश शामिल हैं। फोन के रियर पैनल के बीच में Motorola का लोगो दिया गया है। बैक पैनल पर नायलॉन और लिनन से प्रेरित टेक्सचर्ड पैटर्न भी देखने को मिलता है।

Motorola Edge 70 Fusion: लीक फीचर्स औऱ स्पेसिफिकेशन 

Motorola Edge 70 Fusion की लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन इससे जुड़े लीक्स से संकेत मिलता है कि इसकी लॉन्चिंग ज्यादा दूर नहीं है। हाल ही में यह फोन Geekbench पर लिस्ट हुआ था, जहां इसे सिंगल-कोर टेस्ट में 1,215 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,186 अंक मिले।

लीक्स के मुताबिक, Motorola Edge 70 Fusion में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 1.5K रेज़ोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट होगा। यह फोन Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर पर चल सकता है और इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलने की संभावना है। कंपनी इस मॉडल के लिए 3 साल के OS अपडेट्स दे सकती है।

फोन के रियर कैमरा सेटअप में 50MP Sony Lytia प्राइमरी सेंसर दिए जाने की बात कही जा रही है। वहीं, फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, इसमें 7,000mAh बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है। यह फोन IP68 + IP69 डस्ट और वॉटर रेज़िस्टेंस रेटिंग और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आ सकता है।

Motorola Edge 70 Fusion में, Motorola Edge 60 Fusion की तुलना में कई अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि Motorola Edge 60 Fusion को भारत में साल 2025 में ₹22,999 की कीमत पर (8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट) लॉन्च किया गया था।

Tags:    

Similar News