Amazfit Active Max भारत में लॉन्च: AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ मिलेगी 25 दिन की लंबी बैटरी लाइफ
Amazfit Active Max भारत में लॉन्च हो गई है, जिसमें 1.5-इंच का AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग और 25 दिन तक चलने वाली दमदार बैटरी मिलती है। देखिए यहां पूरी डिटेल्स।
Amazfit Active Max Launched with 25 Days Battery Life
Amazfit ने भारत में अपनी नई Active Max स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। यह वॉच बड़े AMOLED डिस्प्ले और फिटनेस व लाइफस्टाइल फीचर्स का पूरा पैकेज पेश करती है। यह खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए डिजाइन की गई है, जो रोजमर्रा की गतिविधियों के साथ-साथ लंबी एडवेंचर ट्रैकिंग के लिए भी एक भरोसेमंद वियरेबल चाहते हैं। कंपनी का दावा हैं कि यह फुल चार्ज 25 दिन की लंबी बैटरी लाइफ देती है। देखिए पूरी डिटेल्स।
Amazfit Active Max के स्पेसिफिकेशन
Amazfit Active Max में 1.5-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 480 x 480 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 3,000 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ आउटडोर विजिबिलिटी सुनिश्चित करता है। स्क्रीन को 2.5D टेम्पर्ड ग्लास से सुरक्षित किया गया है, जिसमें एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग भी है। बॉडी में एल्यूमिनियम अलॉय और पॉलिमर मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है और यह 5 ATM वॉटर-रेज़िस्टेंट है, यानी वर्कआउट या बारिश में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
वॉच का वजन लगभग 39.5 ग्राम (स्ट्रैप के बिना) है और माप 48.5 x 48.5 x 12.2 मिमी है। Active Max का डिजाइन न सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि लंबे समय तक पहनने में भी आरामदायक है।
बैटरी और अन्य डिटेल्स
इसमें बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन है, जो ब्लूटूथ कॉलिंग (Bluetooth 5.3 LE) को सपोर्ट करता है। वॉच ZeppOS 5 प्लेटफॉर्म पर चलती है। सबसे खास फीचर इसकी रॉबस्ट बैटरी लाइफ है, जो 658mAh सेल के साथ आती है। सामान्य उपयोग में यह बैटरी लगभग 25 दिन चल सकती है, भारी उपयोग में 13 दिन और GPS ट्रैकिंग चालू होने पर सिर्फ 64 घंटे चल सकती हैं।
इसके अलावा, घड़ी में 170+ स्पोर्ट मोड्स, Zepp Coach, ऑफ़लाइन मैप्स, SpO₂ मॉनिटरिंग, नींद और स्ट्रेस ट्रैकिंग, BioCharge एनर्जी मॉनिटरिंग जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते हैं।
कीमत और उपलब्धता
Amazfit Active Max की भारत में कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। इच्छुक ग्राहक इसे Amazon India और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।