Iphone Sales: भारत में Apple की रिकॉर्डतोड़ कमाई, 2025 में 1.4 करोड़ से ज्यादा बिके iPhone

भारत Apple के लिए अब सिर्फ एक उभरता हुआ बाज़ार नहीं रहा, बल्कि रिकॉर्ड बनाने वाला सबसे अहम मार्केट बन चुका है। साल 2025 में Apple ने भारत में 1.4 करोड़ से ज्यादा iPhone बेचकर ऐतिहासिक कमाई दर्ज की।

Updated On 2026-01-25 10:26:00 IST

Iphone Sales Record 

Iphone Sales Record: भारत Apple के लिए अब सिर्फ एक उभरता हुआ बाज़ार नहीं, बल्कि रिकॉर्ड बनाने वाला मार्केट बन चुका है। साल 2025 में iPhone की बिक्री ने नया इतिहास रच दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple ने भारत में 1.4 करोड़ से ज्यादा iPhone बेचकर अब तक की सबसे बड़ी कमाई दर्ज की है। आसान EMI विकल्प, मजबूत ऑफलाइन-ऑनलाइन नेटवर्क और ‘मेक इन इंडिया’ के तहत लोकल मैन्युफैक्चरिंग ने iPhone की पहुंच को आम ग्राहकों तक बढ़ाया, जिससे Apple की मार्केट हिस्सेदारी भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है।  

भारत में iPhone शिपमेंट में जबरदस्त उछाल

मार्केट इंटेलिजेंस फर्म Counterpoint Research के डेटा का हवाला देते हुए TechCrunch ने रिपोर्ट किया कि 2025 में भारत में Apple की iPhone शिपमेंट तेज़ी से बढ़ी, जिससे उसकी मार्केट हिस्सेदारी रिकॉर्ड 9 प्रतिशत तक पहुँच गई, जो 2024 में लगभग 7 प्रतिशत थी। यह भारत में Apple का अब तक का सबसे अच्छा सालाना प्रदर्शन माना जा रहा है।

इंडस्ट्री एनालिस्ट्स के अनुसार, इस ग्रोथ के पीछे कई वजहें हैं। इनमें Apple का विस्तृत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो शामिल है, जो लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज़ से लेकर पिछले साल की iPhone 16 सीरीज़ और नॉन-फ्लैगशिप iPhone 16e तक फैला हुआ है। इसके अलावा, ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर iPhone मॉडल्स की बेहतर उपलब्धता, साथ ही नो-कॉस्ट EMI और बैंक ऑफर्स जैसे आसान फाइनेंसिंग विकल्पों ने भी Apple के मजबूत प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई।

वहीं, डेटा के मुताबिक 2025 में भारत की कुल स्मार्टफोन शिपमेंट लगभग स्थिर रही और यह 15.2–15.3 करोड़ यूनिट के आसपास रही। पिछले कुछ वर्षों में Apple धीरे-धीरे अपनी मैन्युफैक्चरिंग बेस को चीन से बाहर अन्य देशों में शिफ्ट कर रहा है, जिनमें भारत एक प्रमुख असेंबली हब बनकर उभरा है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, Apple ने भारत में बने iPhone मॉडल्स की कुल $50 बिलियन (लगभग ₹4.51 लाख करोड़) की शिपमेंट का नया रिकॉर्ड बनाया है।

Apple को अपने कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स जैसे Foxconn के ज़रिये ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत PLI स्कीम में शामिल किया गया था। कंपनी ने केवल FY26 के पहले नौ महीनों में ही लगभग $16 बिलियन (करीब ₹1.44 लाख करोड़) के iPhone एक्सपोर्ट किए हैं, जिससे FY22 के बाद से कुल शिपमेंट $50 बिलियन तक पहुँच गई है। मौजूदा वित्तीय वर्ष के खत्म होने में अभी कुछ महीने बाकी हैं, ऐसे में यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News

Samsung Galaxy S26 Ultra अगले महीने होगा लॉन्च: भारत में कितनी हो सकती है कीमत, देखिए फीचर्स और पूरी डिटेल