Vivo V50 5G Price Drop: Flipkart पर मिल रहा है ₹7,000 से ज्यादा का भारी डिस्काउंट, देखिए पूरी डिटेल
Flipkart पर Vivo V50 5G की कीमत में ₹7,000 से ज्यादा की कटौती हुई है। बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील के साथ फोन महज ₹28,999 तक में खरीद सकते हैं। देखिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल्स।
Vivo V50 5G Price Drop
Vivo V50 5G Price Drop: अगर आप एक पावरफुल कैमरा और प्रीमियम फीचर्स वाला मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। Flipkart पर Vivo V50 5G की कीमत में ₹7,000 से ज्यादा की कटौती की गई है। साथ ही बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील के जरिए इस स्मार्टफोन को और भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। दमदार बैटरी, Zeiss कैमरा सपोर्ट और Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ यह डील फोन खरीदारों के लिए काफी आकर्षक साबित हो रही है। आइए अब इसका ऑफर प्राइस, फीचर्स औऱ स्पेसिफिकेशन के बारें में विस्तार से जानें।
Vivo V50 5G का ऑफर प्राइस
Vivo V50 5G की कीमत अब ₹32,999 है, जो इसकी लॉन्च कीमत ₹39,999 से ₹7,000 कम है। इसके अलावा Flipkart SBI या Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5% तक का अतिरिक्त डिस्काउंट (अधिकतम ₹4,000) मिलेगा। इस ऑफर के बाद फोन की प्रभावी कीमत ₹28,999 तक हो सकती है। Flipkart इस फोन पर ₹11,000 से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी दे रहा है।
अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो Flipkart का एक्सचेंज ऑफर भी ले सकते हैं, जिसमें ₹26,650 तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। हालांकि, अंतिम एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन के ब्रांड, मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी।
Vivo V50 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V50 5G में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और सीधे धूप में 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट से लैस है, जिसमें 12GB LPDDR4X RAM और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
बैटरी की बात करें तो इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप में पीछे की तरफ Zeiss सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।