Asus Zenbook 14 Air 2026 लॉन्च: Intel Core Ultra चिप, 77Wh बैटरी के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स, जानें कीमत

Asus ने Zenbook 14 Air 2026 को चीन में लॉन्च किया है। इसमें Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर, 2.8K OLED डिस्प्ले और 77Wh बैटरी मिलती है। जानिए कीमत, फीचर्स और पूरी डिटेल्स।

Updated On 2026-01-28 17:34:00 IST

Asus Zenbook 14 Air 2026 Launched 

Asus Zenbook 14 Air 2026 Launched: Asus ने चीन में Zenbook 14 Air 2026 को लॉन्च किया है। यह एक हल्का और AI-पावर्ड लैपटॉप है, जिसे खासतौर पर प्रोफेशनल्स और क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो पोर्टेबिलिटी के साथ-साथ दमदार परफॉर्मेंस भी चाहते हैं। इस डिवाइस को कंपनी के लेटेस्ट AI PC लॉन्च इवेंट में पेश किया गया, जहां डुअल-स्क्रीन Zenbook 14 Duo भी लॉन्च किया गया। देखिए इसकी कीमत और पूरी डिटेल्स। 

Asus Zenbook 14 Air 2026 के स्पेसिफिकेशन्स

Zenbook 14 Air 2026 में Intel के थर्ड-जेनरेशन Core Ultra प्रोसेसर दिए गए हैं, जो 18A प्रोसेस पर आधारित हैं। इसका टॉप वेरिएंट Intel Core Ultra 9 386H है, जिसकी बूस्ट क्लॉक स्पीड 4.9GHz तक जाती है। इसके अलावा Asus इसका Core Ultra 7 वेरिएंट भी ऑफर कर रहा है। दोनों प्रोसेसर 16-कोर आर्किटेक्चर पर आधारित हैं, जिनमें परफॉर्मेंस, एफिशिएंसी और लो-पावर एफिशिएंसी कोर शामिल हैं।

Core Ultra 9 प्रोसेसर में अपग्रेडेड Neural Processing Unit (NPU) दी गई है, जो 50 TOPS तक AI कंप्यूट पावर देती है। इससे ऑन-डिवाइस AI फीचर्स जैसे इमेज जेनरेशन, लैंग्वेज मॉडलिंग और Windows Copilot का स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है।

यह लैपटॉप सिर्फ 1.19 किलोग्राम वजनी है और इसकी मोटाई महज 1.1 सेमी है, जिससे यह प्रीमियम अल्ट्रा-पोर्टेबल सेगमेंट में आता है। इसमें CNC-मशीनड यूनिबॉडी चेसिस दी गई है और Ceraluminum लिड (सिरेमिक + एल्यूमिनियम) का इस्तेमाल किया गया है, जो ज्यादा मजबूती, बेहतर टच फील और फिंगरप्रिंट व दाग-धब्बों से बचाव करता है। हिडन हिंज और ज्योमेट्रिक ग्रिल डिजाइन एयरफ्लो को 50% तक बेहतर बनाता है।

डिस्प्ले और अन्य फीचर्स

Zenbook 14 Air 2026 में 14-इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2880 x 1800 (2.8K) और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले 1,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है और VESA DisplayHDR 1000 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसके अलावा, यह पैनल 100% DCI-P3 कलर गैमट, 10-बिट कलर डेप्थ और फैक्ट्री-कैलिब्रेटेड कलर एक्यूरेसी (Delta E < 1) को सपोर्ट करता है।

रैम, स्टोरेज और बैटरी

इस लैपटॉप में 32GB तक LPDDR5X RAM (8533MT/s) और 1TB तक PCIe 4.0 SSD स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। Asus का दावा है कि इसकी 77Wh बैटरी लोकल वीडियो प्लेबैक पर 29.5 घंटे तक का बैकअप दे सकती है। थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें डुअल-फैन कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमें अल्ट्रा-थिन वेपर चैंबर और ग्रेफाइट शीट्स शामिल हैं। हल्के इस्तेमाल के दौरान फैन नॉइज़ 25dB से कम रहता है।

कनेक्टिविटी और फीचर्स

Zenbook 14 Air 2026 में Wi-Fi 7 सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2× Thunderbolt 4 पोर्ट, 10Gbps USB-A पोर्टस , HDMI 2.1, 3.5mm हेडफोन जैक मिलते हैं। इसके अलावा लैपटॉप में 1080p IR वेबकैम (Windows Hello सपोर्ट), AI नॉइज़ रिडक्शन, Dolby Atmos के साथ क्वाड-स्पीकर सिस्टम और 5.9-इंच टचपैड दिया गया है, जो 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ जेस्चर शॉर्टकट्स को सपोर्ट करता है।

कीमत और उपलब्धता

Asus ने Core Ultra 9 वेरिएंट की कीमत 9,999 युआन (करीब $1,438) रखी है। Core Ultra 7 वेरिएंट की कीमत फिलहाल घोषित नहीं की गई है। यह लैपटॉप Snow White और Mountain Mist Grey कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News

MWC 2026 में लॉन्च हो सकता है Nothing Phone 4a Pro: ₹35,000 हो सकती है कीमत, जानिए खासियत