Redmi Note 15 Pro Series Launch: IP69K रेटिंग, 200MP कैमरा, 6,000mAh बैटरी वाले धाकड़ फोन लॉन्च, जानें कीमत
Redmi Note 15 Pro और Pro Plus भारत में लॉन्च हो चुके हैं। इसमें 200MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले, दमदार बैटरी, के साथ कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। देखिए कीमत, सेल डेट और पूरी जानकारी।
Redmi Note 15 Pro Series Launch with 200Mp camera
Redmi Note 15 Pro Series Launch: Redmi Note 15 के बाद अब Xiaomi के सब-ब्रांड ने भारतीय बाजार में Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro Plus को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतें अपने पिछले मॉडल्स के मुकाबले बढ़ी हैं, लेकिन इसके साथ कई बड़े अपग्रेड्स भी दिए गए हैं। कंपनी ने इन फोन्स में 200MP का मेन कैमरा, 6,000mAh से ज्यादा की बैटरी और AMOLED डिस्प्ले दिया है।
दोनों स्मार्टफोन Amazon पर लिमिटेड समय के लिए प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं और इन्हें बैंक ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, उपलब्धता और बाकी डिटेल्स।
Redmi Note 15 Pro Plus के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 15 Pro Plus में 6.83-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है और इसकी स्क्रीन को Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्शन मिलता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 200MP प्राइमरी कैमरा, और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। अन्य फीचर्स में Bluetooth 5.4, NFC सपोर्ट, IR ब्लास्टर और IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग (पानी और धूल से बेहतरीन सुरक्षा) सर्टिफिकेशन शामिल है।
Redmi Note 15 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 15 Pro का कैमरा सेटअप काफी हद तक Pro Plus जैसा ही है। इसमें भी 200MP OIS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है, जबकि फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 15 Pro Plus और Note 15 Pro की भारत में कीमत
Redmi Note 15 Pro Plus को भारत में 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इनकी कीमतें इस प्रकार है-
- 8GB + 256GB: ₹37,999
- 12GB + 256GB: ₹39,999
- 12GB + 512GB: ₹43,999
खास बात है कि लॉन्च ऑफर के तहत, ग्राहकों को चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर ₹3,000 तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, प्री-बुकिंग पर ₹4,999 तक के ऑफर्स, जिसमें फ्री वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी शामिल है, दिए जा रहे हैं।
वहीं, Redmi Note 15 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इनकी कीमतें इस प्रकार है-
- 8GB + 128GB: ₹29,999
- 8GB + 256GB: ₹31,999
इस पर भी ₹3,000 तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। और Redmi Note 15 Pro के प्री-बुकिंग ऑफर्स की कुल वैल्यू ₹2,499 तक है।
सेल और उपलब्धता
Redmi Note 15 Pro Plus और Redmi Note 15 Pro की बिक्री 4 फरवरी 2026 से शुरू होगी। ये स्मार्टफोन mi.com, amazon.in और अधिकृत रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।