कंफर्म!: 2 फरवरी को Samsung Galaxy F70 Series होगी लॉन्च, Flipkart पर दिखी पहली झलक; देखिए खासियत

Samsung Galaxy F70 Series भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है। इससे पहले फोन का टीजर Flipkart पर लाइव हो गया है। जहां इसकी पहली झलक देखने को मिलती हैं। देखिए अपकमिंग हैंडसेट की पूरी डिटेल।

Updated On 2026-01-30 15:13:00 IST

Samsung Galaxy F70 Series India Launched Date

  Samsung अपने F-सीरीज स्मार्टफोन्स में एक नया मॉडल लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने Flipkart पर माइक्रोसाइट के जरिए Samsung Galaxy F70 Series की भारत में एंट्री का टीज़र जारी किया है। यह सीरीज F-लाइनअप की पहली 70-सीरीज मॉडल होगी। कंपनी ने अभी तक फोन के मॉडल्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह “एडवांस्ड कैमरा” और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए डिजाइन किया गया है। आइए देखें Samsung के इस अपकमिंग हैंडसेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारें में विस्तार से जानें। 

Samsung Galaxy F70 Series की इंडिया लॉन्च डेट 

Samsung ने भारत में Galaxy F70 सीरीज के लॉन्च के लिए Flipkart पर एक माइक्रोसाइट लॉन्च किया है। इस पेज पर फिलहाल हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स या मॉडल की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी के अनुसार, आने वाली Galaxy F70 सीरीज Galaxy F-सीरीज का “रीलुक” वर्ज़न होगी। इसमें एक एडवांस्ड कैमरा फीचर होने का संकेत दिया गया है, जो यूज़र्स द्वारा शूट किए गए कंटेंट को और बेहतर बनाएगा। कंपनी ने कहा है कि फोन की पूरी जानकारी 2 फरवरी को साझा की जाएगी।

Galaxy F70 सीरीज को F-लाइनअप की पहली 70-सीरीज मॉडल के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। संदर्भ के लिए, कंपनी ने भारत में पहले Galaxy A70 (2019), उसके बाद Galaxy A70S और Galaxy A71 लॉन्च किए थे। हालांकि, अब तक कोई 70-सीरीज मॉडल नहीं आया है। 

बाजार में पहले से मौजूद सैमसंग Galaxy A70 के फीचर्स 

Galaxy A70 में 6.7 इंच का Full-HD+ (1080x2400 पिक्सल) Super AMOLED Infinity-U डिस्प्ले दिया गया था, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है, जो बेहतर विज़ुअल एक्सपीरियंस और बड़े स्क्रीन पर कंटेंट देखने के लिए उपयुक्त है। यह स्मार्टफोन Octa-core Qualcomm Snapdragon 675 SoC से पावर होता है और 6GB RAM के साथ लॉन्च किया गया था।

स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है, जिसे microSD कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए Galaxy A70 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 32MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। लॉन्च के समय Galaxy A70 की भारत में कीमत 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए ₹28,990 थी।


Tags:    

Similar News