Redmi Buds 8 Pro लॉन्च: 55dB ANC, Hi-Res ऑडियो के साथ मिलेगी 36 घंटे तक की बैटरी, जानिए कीमत
Redmi Buds 8 Pro लॉन्च हो गए हैं। इनमें 55dB ANC, Hi-Res ऑडियो, Dolby Audio और 36 घंटे तक की बैटरी मिलती है। जानिए कीमत और फीचर्स।
Redmi Buds 8 Pro को चीन में Redmi Turbo 5 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स के साथ लॉन्च किया गया है। यह नया वायरलेस हेडसेट डुअल-ड्राइवर सेटअप के साथ आता है, जिसमें 11mm का डायनामिक ड्राइवर और 6.7mm का सिरेमिक यूनिट शामिल है। इसके साथ हाई-रेज़ोल्यूशन ऑडियो के लिए डुअल DAC दिए गए हैं।
ये ईयरबड्स 55dB तक की एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट करते हैं और हेड-ट्रैकिंग के साथ स्पैशियल ऑडियो प्लेबैक के साथ-साथ Dolby Audio को भी सपोर्ट करते हैं। Redmi Buds 8 Pro, नवंबर 2024 में चीन में लॉन्च हुए Redmi Buds 6 Pro की तुलना में कई अपग्रेड्स के साथ आते हैं।
Redmi Buds 8 Pro की कीमत और उपलब्धता
Redmi Buds 8 Pro की कीमत चीन में CNY 399 (लगभग ₹5,300) रखी गई है। यह नया वायरलेस हेडसेट Xiaomi China ऑनलाइन स्टोर के ज़रिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह तीन कलर ऑप्शन्स में आता है। इसमें मिस्टेरियस ब्लैक, आइस ग्लेज़ व्हाइट, मिस्ट ब्लू ऑप्शन शामिल है।
Redmi Buds 8 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Buds 8 Pro में डुअल-ड्राइवर सेटअप दिया गया है, जिसमें 11mm टाइटेनियम-प्लेटेड डायनामिक ड्राइवर, 6.7mm पायज़ोइलेक्ट्रिक सिरेमिक ड्राइवर शामिल है। ईयरबड्स में डुअल DAC सिस्टम और थ्री-यूनिट अकूस्टिक आर्किटेक्चर दिया गया है, जिससे साउंड सेपरेशन और लेयरिंग बेहतर होती है। ये Hi-Res वायरलेस ऑडियो को सपोर्ट करते हैं और LHDC, LC3, SBC, AAC, MIHC और MIHC 2.0 कोडेक्स के साथ आते हैं।
कॉल क्वालिटी के लिए Xiaomi का खुद का AI-आधारित कॉल नॉइज़ रिडक्शन सिस्टम दिया गया है, जो 95dB तक के शोर वाले माहौल में भी साफ कॉलिंग का दावा करता है। इसके अलावा, ये 12m/s तक की हवा की रफ्तार में विंड नॉइज़ रिडक्शन भी सपोर्ट करते हैं। इस हेडसेट में इन-बिल्ट सिक्स-एक्सिस जाइरोस्कोप के साथ इंडिपेंडेंट स्पैशियल ऑडियो और डायनामिक हेड ट्रैकिंग मिलती है। साथ ही, म्यूज़िक, वीडियो, गेम्स और ऑडियोबुक्स के लिए बेहतर साउंड आउटपुट हेतु Dolby Audio सपोर्ट मौजूद है।
नॉइज कंट्रोल के लिए Redmi Buds 8 Pro में Xiaomi Deep Space Noise Cancellation 3.0 दिया गया है, जो 55dB तक का एडैप्टिव ANC ऑफर करता है। इसमें रियल-टाइम एडजस्टमेंट के लिए एनवायरनमेंट और ईयर कैनाल मॉनिटरिंग भी शामिल है।