Vivo V70 और V70 Elite भारत में जल्द होंगे लॉन्च: Snapdragon चिप, Zeiss कैमरा के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स, देखिए पूरी डिटेल्स
Vivo V70 और Vivo V70 Elite भारत में जल्द लॉन्च होने वाले हैं। इसमें Snapdragon प्रोसेसर, Zeiss कैमरा, AMOLED डिस्प्ले, और दमदार बैटरी के साथ कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। जानिए पूरी डिटेल्स।
Vivo V70 Series India Launched Date
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक और बड़ा धमाका होने वाला है! Vivo ने आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है कि वह अपनी नई Vivo V70 सीरीज़ जिसमें Vivo V70 और Vivo V70 Elite शामिल हैं को भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाला है। दोनों फ़ोन पावरफुल Qualcomm Snapdragon चिपसेट से लैस होंगे और Zeiss के साथ मिलकर विकसित हाई-क्वालिटी कैमरा सिस्टम के जरिए फोटोग्राफी में नए सेगमेंट सेट करेगा। इसके अलावा, यह सीरीज वीडियो, परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स में भी दमदार एक्सपीरियंस देने का वादा करती है। आइए जानते हैं फोन की पूरी डिटेल्स।
Vivo V70 सीरीज का टीजर हुआ लाइव
माइक्रोसाइट के मुताबिक, Vivo V70 और Vivo V70 Elite दोनों स्मार्टफोन भारत में Flipkart के ज़रिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि इन डिवाइसेज़ में Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर दिए जाएंगे। जहां Vivo V70 में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट मिलेगा, वहीं Vivo V70 Elite को और ज्यादा पावरफुल Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। इसके अलावा, दोनों ही मॉडलों में Zeiss के साथ मिलकर विकसित किया गया रियर कैमरा सिस्टम देखने को मिलेगा, जो फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।
फिलहाल Vivo ने आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में लॉन्च टाइमलाइन साझा करेगी। यह घोषणा हाल ही में सामने आई उन ऑनलाइन रिपोर्ट्स के बाद आई है, जिनमें फोन की संभावित कीमत और डिजाइन इमेज लीक हुई थीं। एक टिप्स्टर के अनुसार, Vivo V70 सीरीज़ की कीमत भारत में ₹55,000 से कम हो सकती है, जिससे यह प्रीमियम सेगमेंट में कड़ा मुकाबला पेश कर सकती है।
कलर ऑप्शन्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo V70 को Passion Red और Lemon Yellow रंगों में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, Vivo V70 Elite के Passion Red, Sand Beige और Black कलर ऑप्शन्स में आने की उम्मीद है।
Vivo V70 सीरीज के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन्स में 6.59-इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कैमरा सेटअप में पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलने की संभावना है, जिसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट होगा।
बैटरी के मामले में Vivo V70 में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 55W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके साथ ही फोन में IP68 रेटिंग मिलने की भी उम्मीद है, जो इसे डस्ट और पानी से सुरक्षित बनाएगी। हालांकि, इन सभी फीचर्स को लेकर Vivo की तरफ से अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।