BSNL यूज़र्स ध्यान दें!: ₹1 वाला रिचार्ज प्लान आज रात होगा बंद, मिलेगा हर दिन 2GB डेटा और ढेरों फायदे
BSNL का चर्चित ₹1 वाला रिचार्ज प्लान आज रात खत्म होने जा रहा है। इस प्लान में 30 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS की सुविधा मिलती है। जानिए किन यूज़र्स को मिलेगा फायदा और कैसे करें एक्टिवेशन।
BSNL Rs 1 plan
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के यूज़र्स के लिए अहम खबर है। BSNL का बेहद चर्चित और सस्ता ₹1 वाला रिचार्ज प्लान आज रात समाप्त होने जा रहा है। कंपनी ने पहले ही साफ कर दिया था कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है और 31 जनवरी 2026 इसकी आखिरी तारीख है। ऐसे में जो ग्राहक अब तक इस प्लान को लेने से चूक रहे थे, उनके पास अब कुछ ही घंटे बचे हैं।
X (Twitter) पर BSNL ने दी थी जानकारी
BSNL ने अपने आधिकारिक X (पहले Twitter) हैंडल के ज़रिए इस ₹1 प्लान की वापसी की जानकारी साझा की थी। कंपनी ने इसे “अब या कभी नहीं” वाला ऑफर बताया था। BSNL का कहना है कि देशभर से मिली भारी मांग के बाद इस प्लान को दोबारा लाया गया, लेकिन इसकी अवधि पहले से तय थी।
BSNL ₹1 प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
इस वायरल ₹1 प्लान के तहत BSNL अपने ग्राहकों को बेहद आकर्षक फायदे दे रहा है। प्लान में भारत के सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिससे यूज़र बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है, जिससे इंटरनेट इस्तेमाल में कोई रुकावट न हो। प्लान में प्रतिदिन 100 SMS फ्री की सुविधा भी शामिल है। इस रिचार्ज की कुल वैधता 30 दिन की है और BSNL ने साफ किया है कि इसकी वैधता SIM कार्ड के एक्टिवेशन की तारीख से शुरू होगी, न कि खरीद की तारीख से, जिससे ग्राहकों को पूरा लाभ मिल सके।
किन यूज़र्स के लिए है यह प्लान फायदेमंद?
BSNL का यह ₹1 वाला रिचार्ज प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद माना जा रहा है जो पहली बार नया SIM कार्ड लेने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा, कम खर्च में एक सेकेंडरी SIM रखना चाहने वाले यूज़र्स के लिए भी यह प्लान एक बेहतर विकल्प है। वहीं, जो लोग BSNL नेटवर्क की स्पीड और कवरेज को टेस्ट करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह ₹1 वाला रिचार्ज एक आसान और किफायती मौका प्रदान करता है।
कैसे मिलेगा BSNL का ₹1 प्लान?
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। ₹1 रिचार्ज का लाभ उठाने के लिए, नज़दीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर या
अधिकृत BSNL रिटेलर के पास जाना होगा। वहां जरूरी KYC प्रक्रिया पूरी करने के बाद SIM कार्ड दिया जाएगा और उसे ₹1 वाले प्लान पर एक्टिव किया जाएगा।
आज रात के बाद पूरी तरह होगा बंद
BSNL ने साफ संकेत दिए हैं कि आज रात के बाद यह ₹1 वाला प्लान पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। कंपनी की ओर से इसे दोबारा लॉन्च करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में इच्छुक ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी समय में देरी न करें।