फतेहाबाद : नहरों में नहाने पर रोक, एसपी ने जारी की एडवाइजरी, जानिए शराब पी तो क्या करेगी पुलिस

हरियाणा के फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने नहरों में नहाने और किनारे पर शराब पीने पर प्रतिबंध लगाने के लिए सख्त एडवाइजरी जारी की, दुखद घटनाओं से बचने के लिए।

Updated On 2025-04-26 12:17:00 IST
फतेहाबाद जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन।

फतेहाबाद में नहरों में नहाने पर रोक : हरियाणा में बीते दिनों नहर में नहाने को लेकर हो रही दुखद घटनाओं को लेकर के फतेहाबाद के जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने संज्ञान लेते हुए विशेष एडवाइजरी जारी कर आमजन से अपील की। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर नजर रखें तथा उन्हें नदी, नाले, तालाब तथा स्विमिंग पूल इत्यादि जगहों पर जाने से रोकें ताकि भविष्य में किसी और दुखद घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए।

पानी का बहाव तेज होने से होती हैं दुखदाई घटनाएं 

एसपी ने कहा कि प्राय देखने में आया है कि भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए कई बार बच्चे एवं युवक इकट्ठे होकर नहाने के लिए किसी नदी नाले या तालाब इत्यादि जगहों पर चले जाते हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए बच्चों में इस प्रकार का फैशन सा हो गया है। पानी का बहाव तेज होने तथा तैरना नहीं आने की वजह से अक्सर दुखदाई घटनाएं हो जाती हैं। एसपी ने कहा कि हादसे से परिवार पूरी तरह टूट जाता है। कई पीढ़ियों तक भी नहीं उभर पाता है। उन्होंने परिजनों तथा अभिभावकों से यह भी कहा कि गर्मियों की छुट्टियों को देखकर इस दिशा में और अधिक सतर्कता बरतें क्योंकि छुट्टियां बिताने के उद्देश्य से ही बच्चे और युवा ऐसी जगहों पर जाने का प्लान बनाते हैं।

ग्राम पंचायतों से की गांव में मुनादी कराने की अपील

एसपी ने ग्राम पंचायतों से आग्रह किया है कि वे अपने गांव में मुनादी कराने की नहर में नहाना और नहर के किनारे बैठकर लोग शराब का सेवन करना वर्जित है पकडे़ जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। गांव वासियों को इस बारे में जागरूक करें ताकि भविष्य में ऐसी कोई दुखद घटना नाघटे तथा पुलिस का सहयोग करें। 

थाना प्रभारियों को दिए निगरानी रखने के सख्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपनी नियमित गश्त के साथ-साथ उनके थाना क्षेत्र में आने वाली नहरों, नालों तथा तालाबों पर भी विशेष निगाह रखें तथा चेतावनी बोर्ड भी लगवाएं।सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि नहरो व नदी किनारे गाड़ियां खड़ी कर शराब तथा अन्य प्रकार का नशा करने वालों की खोज खबर लेकर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें। 

ये भी पढ़े : गुरुग्राम में धीरेंद्र शास्त्री का बयान : पहलगाम में हिंदुओं पर सीधा हमला हुआ, हम एकजुट होकर हिंदू राष्ट्र बनाएंगे 

Similar News