Drug Smuggler: फतेहाबाद में पंजाब का ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 3 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त

Fatehabad Police: फतेहाबाद में पुलिस ने पंजाब के नशा तस्कर को करोड़ों रुपए की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

Updated On 2025-11-10 17:29:00 IST

फतेहाबाद में ड्रग तस्कर गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Fatehabad Police: फतेहाबाद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन जीवन ज्योति' के तहत नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। फतेहाबाद सोहना की CIA टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। तस्कर के कब्जे से पुलिस ने 566 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पौने 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस जांच में पूरे रैकेट का खुलासा किया जाएगा।

DSP उमेद सिंह के मार्गदर्शन में आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है। CIA अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आकावाली एरिया में करोड़ों की हेरोइन के साथ एक तस्कर को देखा गया है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी कर दी। उस दौरान पुलिस ने कार को आते हुए रुकने का इशारा किया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से करोड़ों की हेरोइन जब्त की, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

हरियाणा और पंजाब सप्लाई करने आया था आरोपी

कार चालक की पहचान पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले परमजीत सिंह उर्फ पम्मा उर्फ पवन कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने चालक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 566 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। DSP उमेद सिंह का कहना है कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी परमजीत सिंह हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में हेरोइन सप्लाई करने के इरादे से आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर नेटवर्क से जुड़े दूसरे अपराधियों का पता लगाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News